Punjab Lok Sabha Phase 7 Voting Live: पंजाब-हिमाचल की सभी सीटों पर 1 बजे तक इतने पड़े वोट, कंगना रनौत ने कहा- 'हार हो या जीत...'
Himachal Punjab Lok Sabha Phase 7 Voting Live: पंजाब की 13 और हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान शनिवार यानी 1 जून की सुबह 7.00 बजे से जारी है. अनुराग ठाकुर और कंगना रनौत की सीट पर भी वोटिंग है.

Background
Punjab Himachal Lok Sabha Elections 2024: पंजाब की 13 लोकसभा सीट और हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर 1 जून को अंतिम चरण के तहत मतदान शुरू हो गया. मतदान सुबह 7 बजे सभी पोलिंग स्टेशन पर शुरू हो गया है. पंजाब में 2.14 करोड़ मतदाता जबकि हिमाचल में 56 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल आज करेंगे.
पंजाब में इस बार 2.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1.12 करोड़ पुरुष और 1.1 करोड़ महिला मतदाता हैं. जबकि 773 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. वहीं फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 5.38 लाख बताई जा रही है. पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर कुल 328 उम्मीदवार खड़े हुए हैं. यहां 24000 से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 56 लाख 38 हजार 422 मतदाता वोट करेंगे. इनमें 28 लाख 79 हजार 200 पुरुष और 27 लाख 59 हजार 187 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा 35 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. यहां फर्स्ट टाइम वोटर की संख्या 1 लाख 38 हजार 918 मतदाता है. राज्य की चार सीटों के लिए कुल 37 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रदेश में 7992 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और इनमें से 369 अति संवेदनशील श्रेणी के हैं.
इन सीटों पर हो रहा है मतदान
पंजाब की 13 सीटों में गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरुर और पटियाला है. इनमें से चार सीट फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, होशियारपुर और जालंधर रिजर्व है. य़हां 2019 में 65.94 प्रतिशत मतदान हुआ था. हिमाचल की चार लोकसभा सीट कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी और शिमला है. यहां 2019 में 72.42 प्रतिशत वोट पड़े थे.
पंजाब और हिमाचल की हॉट सीट
पंजाब लुधियाना से बीजेपी के रवनीत सिंह बिट्टू का मुकाबला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग से है. बीजेपी ने सांसद और सिंगर हंस राज हंस को फरीदकोट से उतारा है. पटियाला से पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रणीत कौर बीजेपी की प्रत्याशी हैं. वहीं, मौजूदा सांसद हरसिमरत कौर एकबार फिर बठिंडा से चुनाव मैदान में हैं. हिमाचल प्रदेश में तीन हॉट सीट है जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने बड़े चेहरे पर दांव लगाया है. कांगड़ा से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री आनंद शर्मा ने भरोसा जताया तो मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजनीति में कदम रखा है. उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पांचवीं बार बीजेपी के टिकट से हमीरपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.
Punjab Election Polling LIVE: पंजाब में 1 बजे तक कुल मतदान
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 1.00 बजे तक 37.80 प्रतिशत मतदान हुआ. सीटवार आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं-
अमृतसर- 32.18
आनंदपुर साहब- 37.43
बठिंडा- 41.17
फरीदकोट- 36.82
फतेहगढ़ साहिब- 37.43
फिरोजपुर- 39.74
गुरदासपुर- 39.05
होशियारपुर- 37.07
जालंधर- 37.95
खडूर साहिब- 37.76
लुधियाना- 35.16
पटियाला- 39.73
संगरूर- 39.85
Himachal Election Polling LIVE: सुबह 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर सुबह 1.00 बजे तक 48.63 फीसदी मतदान हुआ है. सीटवार आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं-
हमीरपुर- 47.70 फीसदी
कांगड़ा- 47.08 फीसदी
मंडी- 50.44 फीसदी
शिमला- 49.53 फीसदी
Source: IOCL























