Haryana News: लंबे संघर्ष के बाद हरियाणा को मिलेगा AIIMS का तोहफा, PM नरेंद्र मोदी जल्द कर सकते हैं शिलान्यास
हरियाणा के माजरा (भालखी) में जल्द ही पीएम मोदी एम्स का शिलान्यास करेंगे. इसके लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर प्रधानमंत्री से समय मांग रहे हैं.

Haryana News: हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आएंगे. पीएम माजरा (भालखी) में एम्स (AIIMS) का शिलान्यास करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत प्रधानमंत्री से इसके लिए समय मांग रहे हैं. उनका कहना है कि एक लंबी लड़ाई के बाद दक्षिणी हरियाणा को AIMS मिलने जा रहा है.
2015 में हुई थी घोषणा
सीएम मनोहर लाल ने माजरा में एम्स बनाने की 2015 में घोषणा की थी. इसके लिए ग्राम पंचायत के द्वारा 200 एकड़ जमीन भी दी गई थी लेकिन एम्स के निर्माण नहीं होने के बाद ग्रामीण नाराज हो गए. ग्रामीणों के विरोध के बाद 2019 में केंद्र सरकार के द्वारा एम्स बनाने की घोषणा की गई. इसको लेकर अब तैयारी तेज हो गई है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं बनवारी लाल पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को भी आइना दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस PP मोड पर भी स्वराज माजरा में नहीं बना पाई. इसके बाद भी एम्स को लेकर हमारे ऊपर उंगलियां उठाती रही. अभी तक एम्स के नाम पर कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेंकती रही लेकिन अब उसके पास कुछ नहीं बचा है.
यहां के लोगों के लिए उपलब्धि
सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के लिए एम्स एक बड़ी उपलब्धि होगी. दक्षिणी हरियाणा में थी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को मुख्यमंत्री ने समझा और एक बड़ी सौगात के रूप में एम्स को दिया. इससे अब यहां विकास के रास्ते खुलेंगे, पिछड़ा क्षेत्र अब अग्रणी क्षेत्रों में गिना जाएगा.
इससे पहले पीएम मोदी ने हिमाचल के बिलासपुर में नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन किया. इस एम्स का निर्माण 1470 करोड़ रुपए की लागत से किया गया. अस्पताल में 18 स्पेशिएलिटी और 17 सुपर स्पेशिएलिटी विभाग होंगे. इसके अलावा एम्स में 750 बिस्तर के साथ 18 मॉडर्न सर्जरी रूम भी होंगे. यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला हुआ है.
Source: IOCL






















