Haryana के पांच MLAs की सिक्योरिटी मामले में CM खट्टर ने पुलिस अधिकरियों के साथ की बैठक, दिए सख्त निर्देश
Haryana News: हरियाणा के पांच विधायकों को धमकी भरे फोन मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ बैठक की है. पुलिस अधिकारियों को तत्काल सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

CM Khattar Meets Senior Haryana Police: हरियाणा के पांच विधायकों को हाल में कथित रूप से धमकी भरे फोन आने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस अधिकारियों को तत्काल सख्त कार्रवाई और किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने के कड़े निर्देश दिए. खट्टर ने कहा कि पुलिस अधिकारी प्रदेश के सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और इस मामले को जल्द से जल्द हल कर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएं.
विधायकों को धमकी मिलने के मामले पर आज गृह मंत्री श्री @anilvijminister जी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा और ऐसा करने वालों से सख़्ती से निपटा जाएगा। pic.twitter.com/VkBQXOVpVz
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 13, 2022
वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह किसी दूसरे देश का मामला है. क्योंकि जो फोन आए हैं वो दुबई से आए हैं और सभी फोन एक ही नंबर से आए हैं. इसके लिए हमारी नेशनल एजेंसी के साथ हमारी स्पेशल टास्क फोर्स संपर्क बनाए हुए है. हम कोशिश कर रहे हैं कि इसका जल्द ही पता लगा लें.
Jind News: मामी के साथ रेप का आरोप, भांजे ने जहर खाकर रेलवे स्टेशन पर किया सुसाइड
STF को जांच सौंपी गई
एक बयान के अनुसार, इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन विधायकों को धमकी मिली है उनकी सुरक्षा के लिए चार-पांच अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से विधायकों को मिले धमकी भरे फोन और मैसेज की उच्च स्तरीय जांच करने को भी कहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य विधायकों की सुरक्षा की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं. हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा है. राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा था कि विधायकों को ये सभी फोन विदेश से आ रहे हैं. विज ने कहा कि मामले को आगे की जांच के लिए विशेष कार्य बल (STF) को सौंप दिया गया है और वह दैनिक आधार पर जांच से जुड़े घटनाक्रम की निगरानी कर रहे हैं.
विधायक लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
जिन विधायकों को धमकी भरे फोन आए हैं उनमें एक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से है, जबकि शेष चार मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के हैं. ज्यादातर फोन अज्ञात नंबरों से विधायकों के मोबाइल फोन पर किए गए थे, जिसमें उनसे रंगदारी की मांग करते हुए धमकी दी गई थी. विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी देने वाले लोकतांत्रिक व्यवस्था को सीधे चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक सिर्फ एक व्यक्ति नहीं होता, बल्कि वह लाखों लोगों का प्रतिनिधि होता है. उन्होंने कहा कि विधायक इन लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















