Lok Sabha Elections: किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा? खुद दिया ये जवाब
Haryana Lok Sabha Elections: हरियाणा में जहां कुछ दिन पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार किया था. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर अब कुमारी शैलजा की प्रतिक्रिया आई है.

Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है. इसी बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा की भी लोकसभा चुनावों के लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हाईकमान मुझे अगर कहे कि चुनाव लड़ना है तो लड़ूंगी, अगर कहेंगे की नहीं लड़ना तो नहीं लड़ूंगी. जिस लोकसभा क्षेत्र से कहेंगे मैं उसी जगह से चुनाव लड़ूंगी. 1991 में सिरसा के लोगों ने मुझे ऐतिहासिक जीत दी थी, हरियाणा में मुझे सबसे ज़्यादा बहुमत से जिताया गया था.
2004 में अंबाला के लोगों ने मुझे ऐतिहासिक जीत दी, मुझे करीबन ढाई लाख वोटों से जिताया था. उतार-चढ़ाव राजनीति में हर जगह होते है लेकिन लोगों का प्यार होता अंबाला के लोगों का भी प्यार और सिरसा के लोगों का भी प्यार है. सिरसा के लोगों से मुझे अपार प्रेम मिला. मुझसे पहले मेरे पिता को भी सिरसा के लोगों का प्यार मिला. उसके बाद मैंने यहां से चुनाव नहीं लड़ा लेकिन यहां के लोगों का मेरे प्रति प्यार है.
हुड्डा ने कुमारी शैलजा को दी थी चुनाव लड़ने की सलाह
वहीं कुछ दिन पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जहां खुद लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि संसदीय चुनाव लड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है. क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. इसके साथ ही हुड्डा ने कहा कि अगर पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला करते है तो हमें खुशी होगी.
AAP के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है कांग्रेस
आपको बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इसी समझौते के तहत कुरुक्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा गया है. बाकि की नौ सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. हरियाणा में 25 मई को छठे चरण में लोकसभा की सभी 10 सीटों के लिए वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: सीएम नायब सिंह सैनी का हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर जीत का दावा, कहा- '10 साल में पहली बार..'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















