Haryana: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने PM मोदी की तारीफों के बांधे पुल, बोले- 'जिस तरह से वे...'
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खुद को पूरी तरह से लोगों और उनके कल्याण के लिए समर्पित कर दिया है.

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'पीएम ने हाल ही में लगभग 3 देशों का दौरा किया. इस उम्र में पीएम मोदी जिस तरह की मेहनत करते हैं वह काबिले तारीफ है. वह कभी आराम नहीं करते, वापस आने के बाद भी उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेना शुरू कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने उन्हें 'बॉस' कहा. पीएम मोदी ने खुद को पूरी तरह से लोगों और उनके कल्याण के लिए समर्पित कर दिया.'
3 दिन के महेंद्रगढ़ दौरे पर हैं खट्टर
आपको बता दें कि सीएम खट्टर तीन दिन के महेंद्रगढ़ जिले के दौरे पर हैं. इन तीन दिनों में वे 3 विधानसभा क्षेत्रों के 9 गांवों में लोगों की समस्याएं सुनने वाले हैं. पहले दिन उन्होंने नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बलाह कलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, निजामपुर में व्यायामशाला में और गांव मौसनुता के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जनसंवाद किया. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना. साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों की दी. उन्होंने कहा कि पहले बुढ़ापा पेंशन के लिए चक्कर काटने पड़ते थे अब व्यक्ति की उम्र 60 साल ही ही वृद्धावस्था पेंशन उनके खातों में आने लग जाती है.
देसी परिवेश में सजाए गए थे पंडाल
सीएम खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम के लिए देसी परिवेश में पंडाल को सजाया गया था. यहां तक की उनके बैठने के लिए मुढ़े और खाट की व्यवस्था की गई थी. सीएम खट्टर ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को उन्हें तुरन्त समाधान करने का आश्वासन भी दिया.
25-26 मई को सुनेगें लोगों की समस्याएं
सीएम खट्टर आज नारनौल विधानसभा के गांव ढाणी बाठोठा, मंडलाना,सिहमा में लोगों से जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे. इसके अलावा 26 मई को सीएम खट्टर महेंद्रगढ़ विधानसभा के गांव नांगल सिरोही, बवानियां, सतनाली में लोगों की समस्याएं सुनेंगे.
यह भी पढ़ें: Chandigarh: राम रहीम को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, बेअदबी मामले में कोर्ट ने पंजाब सरकार को दिया ये आदेश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















