Gurugram ट्रैफिक पुलिस ने किया 2 QRT टीम का किया गठन, जानें- ये किस तरह करेगी आपकी मदद
Gurugram Traffic Police: गुरुग्राम पुलिस ने मानसून सीजन में शहर में जलभराव यातायात संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए दो क्यूआरटी टीम का गठन किया है.

Haryana News: गुरुग्राम में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिससे शहर में जलभराव की स्थिति बन सकती है. ऐसे में जलभराव से यातायात बाधित न हो इसलिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने शहर में दो क्यूआरटी टीम का गठन किया है. यह टीम शहर में जलभराव यातायात संबंधी समस्याओं से निपटने में तुरंत मदद करेगा.
दरअसल गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की इस टीम में यातायात पुलिस के 1100 जवान, RSO टीम और साथ ही नागरिक सुरक्षा दल और अधिकारी भी तैनात रहेंगे. मानसून में गुरुग्राम (Gurugram) में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अब गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है.
@TrafficGGM द्वारा शहर में 2 QRT टीम का गठन किया गया।
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) June 30, 2022
यह दस्ता जलभराव यातायात संबंधी समस्याओं से निपटने में तुरंत मदद करेगा।
यातायात पुलिस के 1100 जवान,RSO टीम,नागरिक सुरक्षा दल एवम सभी अधिकारी भी तैनात रहेंगे।
यातायात पुलिस कंट्रोल 01242386004-05#हम_है_तैयार #WelcomeRAIN pic.twitter.com/0QVHcNGKkX
हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अब गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने तीसरी आंख का सहारा लिया है गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस (Gurugram Traffic Police) तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) से ट्रैफिक पर नजर रखेगी. शहर में जाम से निजात दिलाने के साथ-साथ तेज रफ्तार से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तीसरी आंख यानी कि कैमरे का सहारा लिया है.
Source: IOCL





















