Gurugram News: गुरुग्राम में पीपी ज्वेलर्स शोरूम में चोरी, चोरों ने उड़ाईं सोने की चूड़ियां, आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
Gurugram PP Jewellers Theft: गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पुलिस ने पीपी ज्वेलर्स शोरूम से चोरी की वारदात के बाद जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की जा रही है.

Haryana News: गुरुग्राम (Gurugram) के सदर बाजार (Sadar Bazar) स्थित एक नामी ज्वेलरी शोरूम से तीन चोर सोने की चार चूड़ियां चोरी करके फरार हो गए. चोरी की गई चूड़ियों की कीमत चार लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. थाना शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है.
गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पुलिस ने चोरी की वारदात के बाद शोरूम के सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू कर दी है. पुलिस अपने सूत्रों से चोरों की जानकारी हासिल करने में जुट गई है. जल्दी ही सभी चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
धनतेरस के दिन हुई चोरी
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि गुरुग्राम के सदर बाजार के प्राचीन हनुमान मंदिर के सामने स्थित पीपी ज्वेलर्स की सेल्स गर्ल रितु ने सिटी थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि 10 नवंबर को धनतेरस की शाम करीब साढ़े चार बजे एक व्यक्ति और दो महिलाएं शोरूम में आईं. उन्होंने उससे सोने की चूड़ियां दिखाने को कहा. उसने चूड़ियां दिखानी शुरू कीं.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपी
रितु के मुताबिक शोरूम में बहुत भीड़ थी और वे तीनों मिलकर मुझसे बार-बार अलग-अलग चूड़ियां दिखाने के लिए कहने लगे. इस बीच वे चार सोने की चूड़ियां चुराकर निकल गए. चूड़ियां का वजन 73.020 ग्राम था. रितु की शिकायत पर सिटी थाना में आईपीसी की धारा 380 (चोरी), 34 (सामान्य इरादा) के तहत तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि आरोपी चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं. उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- शादीशुदा पुरुष का पत्नी को तलाक दिए बिना प्रेमिका के साथ लिव-इन में रहना द्विविवाह, पंजाब-हरियाणा HC की बड़ी टिप्पणी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















