पंजाब में 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज
भगवंत मान सरकार ने घोषणा की है कि पंजाब के 65 लाख परिवारों को बीमा से कवर किया जाएगा. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना का विस्तार किया जाएगा.

पंजाब के लोग स्वस्थ्य और खुशहाल रहें, इसके लिए मान सरकार तत्परता से काम कर रही है. अस्पतालों में लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में बड़ी पहल की गई है. मान सरकार ने राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना का विस्तार करने की घोषणा की है.
45 लाख परिवारों को बीमा का लाभ
पंजाब में आमजन की सहूलियत और देखभाल के लिए मान सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. इसी क्रम में पंजाब में विभिन्न सरकारी बीमा योजनाओं से 45 लाख परिवार जुड़े हुए हैं. इनमें 16 लाख परिवार केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा रहे हैं. जबकि 29 लाख परिवार मान सरकार की 'मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना' का लाभ ले रहे हैं. इन योजनाओं में प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक बीमा कवरेज मिल रही थी.
65 लाख परिवार जोड़ने का संकल्प
मान सरकार ने सरबत सेहत बीमा योजना का शुभारंभ जुलाई 2019 में शुरू किया था. इसके तहत इस बीमा योजना से लाभान्वित परिवार जरूरत पड़ने पर हृदय सर्जरी, कैंसर उपचार, न्यूरो सर्जरी सहित सैकड़ों गंभीर बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं. अब मान सरकार ने घोषणा की है कि पंजाब के 65 लाख परिवारों को बीमा से कवर किया जाएगा. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना का विस्तार किया जाएगा.
डबल हुआ बीमा कवर
मान सरकार ने पंजाब में बीमा कवर को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा की है. बीमा कवर से लाभान्वित लोगों को अब पंजाब में 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 778 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
मान सरकार की नीतियों से पंजाब में बड़ी आबादी को लाभ मिला है. लोगों का जीवन खुशहाल हुआ है. सड़क, बिजली पानी के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए कामों से पंजाब में लोगों को खूब लाभ मिला है. सही मायने में मान सरकार रंगला पंजाब का सपना साकार कर रही है.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















