Punjab Flood News: पंजाब में नहीं थम रहा बाढ़ का कहर, संगरूर-दिल्ली नेशनल हाईवे टूटा, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
IMD Alert: पंजाब में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. इस बीच फिरोजपुर से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया जहां पानी में डूबते व्यक्ति का लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया.

Punjab News: पंजाब में लगातार हुई बारिश के कारण घग्गर दरिया अपने उफान पर है और उसकी वजह से लगातार पटियाला और संगरूर में बाढ़ के कारण नुकसान हो रहा है. संगरूर और दिल्ली नेशनल हाईवे- 52 टूट गया है. ये हाईवे पंजाब के कई मुख्य जिलों को दिल्ली से जोड़ता है. इस नैशनल हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. घग्गर दरिया मे पानी ओवर फ्लो होकर जा रहा है. पानी की स्पीड इतनी तेज है कि कंकरीट से बना नेशनल हाईवे भी टूट गया है. ट्रैफिक रोक दिए जाने से वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
30 फीट घग्गर का किनारा टूटा
वहीं शनिवार सुबह 5 बजे के करीब मानसा के अंतर्गत आने वाला सरदूलगढ़ के चांदपुरा में 30 फीट घग्गर का किनारा टूट गया. जिससे आसपास के इलाकों में तेजी से पानी भर गया. टूटे हिस्से से पानी का बहाव रोकने के प्रयास किए जा रहे है.
तेज बहाव में बहा युवक लोग बनाते रहे वीडियो
फिरोजपुर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई जहां एक युवक बाढ़ के पानी में डूब गया. लेकिन कोई उसे बचाने नहीं गया. सब किनारे खड़े होकर वीडियो बनाते हुए नजर आए. मृतक की पहचान जगदीश सिंह पुत्र वीर सिंह गांव नौबहराम शेर सिंह वाला के रूप में हुई है. जगदीश सतलुज दरिया के तेज बहाव को देख रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया और वो पानी में गिर गया.
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है. रोपड़, एसबीएस नगर, लुधियाना, होशियारपुर के चंडीगढ़ के आसपास आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 16 से 19 जुलाई तक पंजाब के कई शहरों की बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा पूरे पंजाब में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: AAP के सवालों का हरियाणा से आया जवाब, कृषि मंत्री ने बताया दिल्ली को डुबोने में किसका सबसे बड़ा हाथ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























