Punjab: पटियाला के अस्पताल में शिशु का सिर मिलने से हड़कंप, स्वास्थ्य मंत्री ने उठाया ये कदम
Patiala News: पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में वार्ड के पास कुत्ते के मुंह में शिशु का सिर मिलने से हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य मंत्री ने फोरेंसिक जांच और पुलिस कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

पंजाब स्थित पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में मंगलवार (26 अगस्त) शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. अस्पताल के वार्ड नंबर 4 के पास एक कुत्ते को कथित तौर पर शिशु का सिर ले जाते हुए देखा गया.
सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने गहन जांच के आदेश दिए और अस्पताल प्रशासन को मामले की पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. बरामद सिर को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अस्पताल प्रशासन का बयान
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विशाल चोपड़ा ने अपने बयान में कहा कि अस्पताल से कोई नवजात लापता नहीं है. पीटीआई के अनुसार, हाल ही में तीन शिशुओं की मृत्यु हुई थी, लेकिन सभी शव दस्तावेजी औपचारिकताओं के बाद परिवारों को सौंपे गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह घटना अस्पताल के अंदर से शुरू होती नहीं लगती. डॉ. चोपड़ा ने आशंका जताई कि कोई व्यक्ति बाहर से यह अवशेष लाया हो सकता है.
फोरेंसिक जांच और पुलिस की कार्रवाई
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बरामद सिर को फोरेंसिक टीम को सौंपा गया है ताकि उसकी पहचान और सटीक जानकारी मिल सके. पुलिस को सभी पहलुओं से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि अवशेष कहां से आए.
वहीं पटियाला SPP वरुण शर्मा ने एएनआई को दिए बयान में कहा, "राजिंदरा अस्पताल के वार्ड नंबर 4 इलाके से एक नवजात शिशु का सिर बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. हम सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच करेंगे. इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे."
सरकार का सख्त रुख और अगला कदम
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच पूरी पारदर्शिता से की जाएगी. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि शिशु का सिर अस्पताल के बाहर से आया या भीतर से. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मिलकर घटना की सच्चाई सामने लाने में जुटे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















