फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली गाड़ी की हुई पहचान, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
Fauja Singh News: सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह सुबह टहलने निकले थे तभी उन्हें गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस हादसे 114 साल के धावक की मौत हो गई थी. वहीं अब इस गाड़ी की पहचान कर ली गई है.

दुनिया के सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह की सोमवार (14 जुलाई) को पंजाब में जालंधर जिले के अपने पैतृक गांव में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. 114 वर्ष के फौजा सिंह टहल रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. वहीं अब इस घटना में बड़ा अपडेट सामने आया है. फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर गाड़ी की पहचान हो गई है.
दरअसल, सीसीटीवी कैमरे में फॉर्च्यूनर गाड़ी का नंबर कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी की हेडलाइट के टुकड़ों से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. इसके बाद पुलिस की विशेष टीम में चालक को ढूंढने में जुट गई है. वहीं थाना आदमपुर में बीएनएस की धारा 281 और 105 के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है.
कुछ ग्रामीणों ने मंगलवार (15 जुलाई) को कहा कि संभवत: एक एसयूवी ने फौजा सिंह को टक्कर मारी. उन्होंने दावा किया कि फौजा सिंह टक्कर लगने के बाद पांच से सात फुट तक हवा में उछल गए थे.
पीएम मोदी ने जताया शोक
वहीं मैराथन धावक की मृत्यु पर विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फौजा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक असाधारण व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने विशिष्ट व्यक्तित्व और फिटनेस से भारत के युवाओं को प्रेरित किया. उन्होंने कहा, "उनकी मृत्यु से बहुत दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं."
'सिख समुदाय को गौरवान्वित किया'
पीएम मोदी के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा कि फौजा सिंह ने लंबी दूरी की अपनी दौड़ से दुनिया भर के सिख समुदाय को गौरवान्वित किया. मान ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "प्रसिद्ध पंजाबी सिख धावक फौजा सिंह जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. दुनिया के सबसे बुजुर्ग धावक फौजा सिंह जी ने अपनी लंबी दूरी की दौड़ से दुनिया में सिख समुदाय को गौरवान्वित किया. उनकी जगह हमेशा हमारे दिलों में रहेगी. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















