सरकार के साथ किसानों की कुछ मुद्दों पर बनी समहति, मंगलवार सुबह 10 बजे तक का दिया अल्टीमेटम
Delhi Farmers Protest Highlights: चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की बैठक एक तरह से बेनतीजा रही. किसान मंगलवार को दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. हालांकि, कुछ मुद्दों पर समहति बनी है.

Background
Delhi Chalo Protest: 13 फरवरी को किसानों का 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च प्रस्तावित है. उससे पहले हरियाणा से लेकर दिल्ली की सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी गई है. अंबाला में शंभू बॉर्डर पर हाईवे पर कंक्रीट की बड़ी दीवार खड़ी कर दी गई. इसके साथ ही जींद और फतेहाबाद जिलों में भी पंजाब-हरियाणा सीमाओं को बंद कर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. गाज़ीपुर और सिंघू बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग की गई है. वहीं हरियाणा के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को 13 फरवरी को रात 11.59 बजे तक बंद कर दिया गया है.
हरियाणा पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को हरियाणा से पंजाब तक प्रमुख मार्गों पर संभावित यातायात गड़बड़ी के कारण 13 फरवरी को राज्य की मुख्य सड़कों पर अपनी यात्रा अनावश्यक यात्रा से बचने का सुझाव दिया गया है. आपको बता दें कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के लिए कानून बनाने सहित अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए 200 से अधिक किसान संघ 13 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च करेंगे.
उससे पहले रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्वी जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. जिसमें पुलिस को प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सभी प्रयास करने का निर्देश दिया गया. पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय तिर्की द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है.किसी को भी कानून-व्यवस्था की स्थिति का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
वहीं दिल्ली में हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगी सीमा पर 5,000 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश की विभिन्न सीमाओं पर भी बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए दंगा-रोधी ‘वज्र’ वाहन को भी तैनाती की गई है. घग्गर फ्लाईओवर पर सड़क के दोनों किनारों पर लोहे की चादरें लगाई गई हैं. घग्गर नदी के तल की खुदाई की गई है. जिससे प्रदर्शनकारी किसान इसे पैदल पार ना कर सके.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों को रोकने के हरियाणा के बाद दिल्ली की सीमाओं पर भी बैरिकेडिंग, 5 हजार जवानों की तैनाती
Delhi Farmers Protest Live: किसानों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम
चंडीगढ़ में किसानों की सरकार के साथ बैठक खत्म हो गई है. किसान नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि उनके मन पर खोट है. उन्होंने कहा कि हम कल दिल्ली की ओर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि जो सरकार का प्रपोजल था वह वहीं की वहीं बात खड़ी. वो बात वहीं हैं जहां 8 तारीख को थी. हमें उसपर चर्चा करना जरूरी है. सरकार इसी तरीके से जिद्दी रवैया अख्तियार करती है तो हमारा दिल्ली कूच जारी रहेगा. हमने सरकार का भाव देख लिया है. हमें नहीं लगता कि हमारी मांग को लेकर सरकार सीरीयस है. हम किसी किस्म का टकराव नहीं चाहते. सरकार किसी मुद्दे का हल दे. सरकार के मन में खोट है. सरकार हमें कुछ नहीं देना चाहती. जो प्रस्ताव हमें सरकार ने दिया हम उसपर चर्चा करेंगे. किसानों ने सरकार को मंगलवार 10 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है.
Delhi Farmers Protest Live: किसानों के साथ बैठक में इन मुद्दों पर बनी सहमति
किसानों और केंद्रीय मंत्रियों की मीटिंग में ये फैसला हुआ है कि लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को मुआवजा मिलेगा. इस पर सहमति बन गई है. बिजली अधिनियम 2020 रद्द करने पर सहमति बनी है. इसके साथ ही किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज सभी मामले वापस होंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























