Dussehra 2023: विजयादशमी पर गुरुग्राम में निकाली गई धर्म विजय यात्रा, भारी संख्या में बच्चे और महिलाएं हुईं शामिल
Gurugram Vijay Dham Yatra: गुरुग्राम के न्यू पालम विहार में डीजे के साथ विजय धर्म यात्रा निकाली गई. इस दौरान बच्चे और महिलाओं ने डीजे पर जमकर जय श्री राम के नारों के साथ डांस भी किया.

Gurugram Vijay Dham Yatra: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में विजयादशमी (Vijayadashami) के अवसर पर धर्म विजय यात्रा निकाली गई. विजय धर्म यात्रा गुरुग्राम के पालम विहार (Palam Vihar) से निकाली गई. इस यात्रा में भगवा झंडा लहराते हुए लोगों ने बाइक रैली भी निकाली. इस दौरान बच्चे और महिलाएं भी शामिल रहीं.
बच्चे और महिलाओं ने डीजे पर जमकर जय श्री राम के नारों के साथ डांस भी किया. गुरुग्राम के न्यू पालम विहार के रहने वाले रितु राज ने कहा की मंगलवार (24 अक्टूबर) को विजयदशमी का त्योहार है. आज के दिन बुराई पर अच्छाई की विजय हुई थी. इसी विजय दिवस पर सभी ने धर्म यात्रा का आयोजन किया गया है. इस धर्म विजय यात्रा में बच्चे महिलाएं भी शामिल हैं. इस यात्रा में राम दरबार की शोभा यात्रा भी है.

जय श्री राम के नारों के साथ यात्रा हुई राम मई
साइबर सिटी गुरुग्राम के न्यू पालम विहार से निकल गई विजय धर्म यात्रा के दौरान नन्हें बच्चे भी यात्रा में शामिल रहें और जय श्री राम के नारों के साथ पूरी यात्रा राम मई हो गई. इस दौरान नन्हें बच्चे भी अपने धर्म के प्रति जागरूक दिखाई दिए. दसवीं कक्षा के छात्र तेजस वशिष्ठ ने कहा की अपने धर्म का सभी को सम्मान करना चाहिए. इस लिए जब भी अपने धर्म के प्रति कोई कार्यक्रम होता है तो सभी को उसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए.
इसके अलावा तेजस वशिष्ठ नहीं यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं है मैं कई बार अपने धर्म के प्रति हो रहे कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुका हूं. न्यू पालम विहार के प्रधान राजेश कुमार में कहा कि आज विजयदशमी का त्योहार है, इस दिन भगवान श्री राम ने रावण को मारा था और बुराई पर अच्छाई की विजय हुई थी. इसी उपलक्ष्य में आज धर्म विजय यात्रा का आयोजन किया गया है.

न्यू पालम विहार में ज्यादा संख्या में रहते हैं कश्मीरी पंडित
गुरुग्राम के न्यू पालम विहार में निकल गई विजय धर्म यात्रा के दौरान लोग जमकर जय श्री राम के नारों के साथ थिरके. डीजे के सामने जमकर बच्चे और महिलाओं ने भगवान के गानों पर डांस किया. जहां से भी यात्रा निकाली वहां का माहौल राम मई होता गया. यात्रा में उपस्थित बुजुर्ग महिला सुमन पिलानिया से जब इस बारे में पूछा कि आप यात्रा में आए हैं तो उन्होंने कहा हम अपने बच्चों को अपने धर्म और संस्कृति के बारे में जागरूक करना चाहते हैं, इसलिए हम अपने छोटे छोटे बच्चों को भी इस विजय धर्म यात्रा में लाए हैं.

वहीं सती मंदिर की पंडिताइन ललिता शर्मा ने कहा कि हमारे बच्चों को हमारी संस्कृति के बारे में जानकारी देनी जरूरी है. इसलिए हम अपने बच्चों को साथ लेकर आए हैं. बता देंगे गुरुग्राम का न्यू पालम विहार वही इलाका है, जहां कश्मीरी पंडित सबसे ज्यादा संख्या में रहते हैं यात्रा में कश्मीरी पंडित भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर नगर निगम कमिश्नर की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















