पंजाब में कांग्रेस विधायक प्रताप बाजवा का बड़ा दावा, 'AAP के 30 विधायक हमारे संपर्क में'
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही पंजाब में सुगबुगाहट तेज हो गई क्योंकि वहां भी आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज है.

Punjab News: दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी सत्ता से क्या बाहर गई, पंजाब में भी उसको लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा ने कहा कि आप के 30 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं. हालांकि, इस पर जब कांग्रेस विधायक परगट सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मसले पर केवल प्रताप बाजवा ही बता सकते हैं.
प्रताप बाजवा ने दिल्ली में आप की हार पर कहा, ''अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पंजाबियों को बेवकूफ बनाने और 2022 में उनके वोट हासिल करने के लिए पंजाब में बड़े-बड़े वादे किए. आप ने अभी तक महिलाओं को 1000 रुपये प्रति महीने नहीं दिए हैं.''
पंजाब में वापसी नहीं कर पाएगी बीजेपी- परगट सिंह
दिल्ली में बीजेपी 48 सीटों में जीत हासिल कर गई. आप पर निशाना साधते हुए परगट सिंह ने कहा कि वह दिल्ली मॉडल पर अलग-अलग राजनीति करने के लिए सत्ता में आई थी जो कि उनका दिल्ली मॉडल अब फ्लॉप हो गया. वहीं बीजेपी की पंजाब में वापसी को लेकर परगट सिंह ने कहा कि पंजाब और वेस्ट बंगाल में बीजेपी की वापसी होना मुश्किल है क्योंकि ये वो दो स्टेट हैं जहां पहले कांग्रेस नहीं थी और बीजेपी सत्ता में थी लेकिन दोनों स्टेट में बीजेपी कोशिश जरूर कर रही है लेकिन सत्ता में वापसी करना उनका मुश्किल है.
'भगवंत मान तो पहले ही कंट्रोल्ड सीएम हैं'- परगट सिंह
परगट सिंह ने कहा कि दोनों राज्य के लोग बीजेपी को पसंद नहीं करते. कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप बाजवा ने यह बयान भी दिया है कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की जगह अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने की कोशिश करेंगे. इस मामले को लेकर परगट सिंह ने कहा कि भगवंत मान पहले ही मुख्यमंत्री नहीं है, बल्कि वह पहले से ही कंट्रोल्ड मुख्यमंत्री है. उन्होंने कहा पीछे से भगवंत मान पर कंट्रोल दिल्ली का ही है.
ये भी पढ़ें- क्या BJP पंजाब में करेगी खेला? सुनील जाखड़ ने कहा- 'अब प्रधानमंत्री को...'

