चंडीगढ़ नगर निमग चुनाव: गठबंधन तोड़ने के बाद AAP और कांग्रेस ने कर दिया उम्मीदवारों का ऐलान, यहां देखें लिस्ट
Chandigarh Nagar Nigam Election: कांग्रेस ने गुरप्रीत गाबी को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है, जबकि आप ने योगेश ढींगरा को. दोनों पार्टियों ने डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के लिए भी अलग ऐलान किया.

चंडीगढ़ में मेयर पद के लिए होने वाले चुनावों में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग उम्मीदवार उतारना तय कर चुके हैं. अलायंस तोड़ने के बाद दोनों ही पार्टियों ने तीनों पदों (मेयर, डिप्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर) के लिए अपने-अपने कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान भी कर दिया है.
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए कांग्रेस ने गुरप्रीत गाबी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए सचिन गालव और डिप्टी मेयर के लिए निर्मला देवी को कैंडिडेट बनाया गया है.
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में AAP उम्मीदवार
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी की ओर से भी उम्मीदवारों का औपचारिक ऐलान हो गया है. चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर पद के लिए योगेश ढींगरा (वार्ड नं. 25), सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए मुन्नवर खान (वार्ड नं. 29) और डिप्टी मेयर पद के लिए जसविंदर कौर (वार्ड नं. 1)
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने क्यों नहीं किया गठबंधन?
दरअसल, पंजाब विधानसभा चुनाव अगले ही साल होने वाले हैं. इससे पहले चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में अगर आप और कांग्रेस गठबंधन करते तो पंजाब चुनाव में दोनों के पास पेश करने के लिए सफाई नहीं होती. ऐसे में कम पार्षद होने के बावजूद दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.
ऐसे में बीजेपी की जीत नगर निगम चुनाव में तय मानी जा रही है. वजह है कि चंडीगढ़ नगर निगम में कुल पार्षदों की संख्या 35 + 1 सांसद है. बीजेपी के पास 18 पार्षद हैं, आप के पास 11 और कांग्रेस के पास 6 पार्षद + एक सांसद हैं. बीजेपी का संख्याबल ज्यादा होने के कारण मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के पदों पर बीजेपी के उम्मीदवारों का आना आसान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: चन्नी के दलित वाले बयान पर पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह, दिल्ली तलब किए जा सकते हैं पूर्व सीएम?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























