पंजाब से बड़ी खबर, अश्विनी कुमार शर्मा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए
Punjab BJP: पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है. अश्विनी कुमार शर्मा को पंजाब बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. अश्विनी कुमार शर्मा पठानकोट सीट से विधायक हैं.

Punjab Politics: पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है. अश्विनी कुमार शर्मा को पंजाब बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अश्विनी कुमार शर्मा के नाम पर मुहर लगाई है.
अश्विनी कुमार शर्मा वर्तमान में पठानकोट सीट से विधायक हैं. इससे पहले 2010 में भी पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं. वे संघ के कार्यकर्ता भी रहे हैं.

एबीवीपी के जरिए वे छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़ गए. उसके बाद युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बने. साल 2007 से 2010 तक प्रदेश बीजेपी के महामंत्री रहे. उसके बाद 2010 में प्रदेश अध्यक्ष बने.
इसे भी पढ़ें: पंजाब में कुर्ता पायजामा फेमस टेलर 'वीयरवेल' के संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























