Punjab Election: क्या सीएम पद की रेस में शामिल हैं अरविंद केजरीवाल? आप मुखिया ने खुद दिया जवाब
Punjab Election: आम आदमी पार्टी जनता की राय पर पंजाब में सीएम के चेहरे का नाम तय करेगी. अरविंद केजरीवाल को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं.

Punjab Election: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने खुद को पंजाब के सीएम उम्मीदवार की रेस से बाहर बताया है. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि आम आदमी पार्टी का सीएम उम्मीदवार पंजाब से ही होगा. इससे पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी का सीएम उम्मीदवार तय करने के लिए एक फोन नंबर जारी किया. इस फोन नंबर पर मिलने वाले फीडबैक के मुताबिक ही आम आदमी पार्टी अपना सीएम का चेहरा पेश करेगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप ने "जनता चुनेगी अपना सीएम" अभियान शुरू किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मैं पंजाब के मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर हूं. सीएम पद के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा लोगों की प्रतिक्रिया मिलने के बाद की जाएगी.''
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भगवंत मान और पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा की मौजूदगी में एक मोबाइल नंबर जारी किया. जिस पर लोग 17 जनवरी शाम पांच बजे तक अपनी आवाज में संदेश रिकॉर्ड करके, एसएमएस भेजकर या व्हाट्सऐप से इस बारे में अपनी राय बता सकते हैं कि पार्टी के नेताओं में से वे किसे मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में देखना चाहते हैं.
भगवंत मान को चाहते हैं केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, ''नहीं, अरविंद केजरीवाल इस दौड़ में नहीं है. मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं इसमें नहीं हूं. जून 2021 में घोषणा की थी कि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए के लिए पार्टी का मुख्यमंत्री पद का दावेदार सिख समुदाय से होगा.''
केजरीवाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया जाए लेकिन मान चाहते हैं कि पंजाब की जनता को यह फैसला करना चाहिए. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है.
Punjab News: कांग्रेस पार्टी को लगा तगड़ा झटका, दलित नेता जोगिंदर सिंह मान ने छोड़ी पार्टी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















