Arvind Kejriwal: पंजाब को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- 'हमारी सरकार ने...'
Arvind Kejriwal News: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अनुसार पंजाब में नशे ने काफी संख्या में युवाओं और बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर दिया. अबा नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Arvind Kejriwal News Latest: पंजाब आम आमदी पार्टी की सरकार ने नशे के खिलाफ महायुद्ध का ऐलान किया है. इसको लेकर सीएम भगवंत के आदेश बाद पंजाब पुलिस की ड्रग्स कारोबारियों के ताबड़तोड़ मुहिम जारी है. अब आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नशे ने युवाओं को बर्बाद कर दिया.
आम आमदी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स पोस्ट पर कहा, "पंजाब में नशे ने हमारे युवाओं और बच्चों को बड़ी संख्या में बर्बाद कर दिया. नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पंजाब से नशे को हमेशा के लिए खत्म किया जाएगा."
पंजाब में नशे के ख़िलाफ़ हमारी सरकार ने महायुद्ध छेड़ दिया है। नशे ने हमारे युवाओं और बच्चों को बड़ी संख्या में बर्बाद कर दिया। नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब से नशे को हमेशा के लिए खत्म किया जाएगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 2, 2025
ड्रग्स के खिलाफ पंजाब में महाअभियान
दरअसल, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार को सभी जिलों के DC और SSP से प्रदेश को ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने को कहा था. इसके लिए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश दिए थे. इसके बाद शनिवार को पंजाब पुलिस ने प्रदेश भर में एक साथ लगभग 750 ठिकानों पर छापेमारी की. पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई से ड्रग्स कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर 1 मार्च को 12 हजार से ज्यादा अधिकारी ने 'युद्ध नशे के विरुद्ध' मुहिम के तहत कार्रवाई की थी. अब सभी जिलों के डीसी और एसएसपी द्वारा गठित अलग-अलग टीमें ड्रग्स कारोबार के खिलाफ इस अभियान को सफल बनाने में जुटी हैं. बता दें कि पंजाब में नशे की वजह से युवा बड़े पैमाने पर परेशान हैं. यह अब पंजाब में एक तरह से महामारी का रूप ले चुका है.
यह भी पढ़ें: पंजाब: आतंकी गोल्डी बराड़ का गुर्गा मलकीत सिंह गिरफ्तार, एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दबोचा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















