Amritpal Singh Arrest Operation Highlights: जालंधर पुलिस को मिली अमृतपाल सिंह की बाइक, पिंक पगड़ी पहनकर भागते हुए CCTV में हुए था कैद
Amritpal Singh Arrest Operation News Highlights: भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ जहां 20 मार्च को NSA लगाया गया है. वहीं कोर्ट ने अमृतपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है.

Background
Amritpal Singh Arrest Operation Highlights: वारिस पंजाब दे के प्रमुख भगोड़े अमृतपाल सिंह को खोजने के लिए आज 5वें दिन भी पंजाब पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. अमृतपाल लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है और भेष बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा है. अमृतपाल सिंह के साथियों पर भी पुलिस शिकंजा कस रही है. अभी तक 154 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे 12 हथियार भी बरामद किए जा चुके हैं, जिसमें से 2 राइफल भी शामिल हैं.
पुलिस जांच में सामने आया है कि पुलिस को गच्चा देकर अमृतपाल शाहकोट के गुरुद्वारा साहिब पहुंचा था. इसके बाद गांव नंगल अंबिया के गुरुद्वारे में ब्रीजा पार्क की थी. इस दौरान तीन-चार लोग भी उसके साथ थे. दो मोटरसाइकिल भी थीं. पिंक पगड़ी में अमृतपाल सिंह का बदला हुआ हुलिया नजर आया. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के बदले हुए हुलिए की तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें अमृतपाल पैंट-शर्ट पहने हुए और सिर पर पिंक पगड़ी लगाए हुए नजर आ रहा है. पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल का कहना है कि अपने बदले हुए कपड़ों में तीन अन्य लोगों के साथ दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गया था. अमृतपाल के खिलाफ जहां 20 मार्च को NSA लगाया गया है. वहीं कोर्ट ने अमृतपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है. आईजीपी सुखचैन सिंह गिल का कहना है कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास जारी है, जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा.
बताते चलें कि पंजाब पुलिस ने मंगलवार को अमृतपाल सिंह को भगाने में मदद करने के आरोप में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए लोगों से मदद के लिए 7 तस्वीरें भी जारी की है, जिसमें से कुछ में उसने पगड़ी नहीं पहनी है. आपको बता दें कि पंजाब के तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, सब डिविजन अजनाला, मोहाली में वाईपीएस चौंक के आसपास के इलाके और एयरपोर्ट इलाके में अभी 23 मार्च तक इंटरनेट बंद रहने वाला है. वहीं पंजाब के बाकी जिलों में मंगलवार दोपहर 12 बजे से इंटरनेट बहाल कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Haryana News: सेल्फी लेने के चक्कर में कोटला झील में पलटी नाव, 4 की मौत, एक ने तैरकर बचाई जान
भगोड़े अमृतपाल की बाइक बरामद
जालंधर एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह जिस बाइक से भागा था, पुलिस ने वो बाइक बरामद कर ली है.
अमृतपाल के घर पहुंची पुलिस
भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव स्थित उसके घर पर पहुंची. अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























