अंबाला: बाढ़ में बेघर हुए बुजुर्ग, रेन बसेरे में अब इस मुसीबत का करना पड़ रहा सामना
Ambala floods: अंबाला में बाढ़ से वृद्ध आश्रम में पानी भरने के बाद बुजुर्गों को रेन बसेरा में ठहराया गया है, जहां पानी की कमी से उन्हें परेशानी हो रही है. प्रशासन जल्द ही समस्या का समाधान करेगा.

अंबाला में पिछले दिनों हुई बरसात के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए है. लोगों के घरों और व्यावसायिक संस्थानों में जलभराव के बाद लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं. रिश्तों की मार झेल रहे वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को भी वृद्ध आश्रम में जल भराव होने के बाद भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
एहतियात के तौर पर प्रशासन ने इन सभी बुजुर्गों को अंबाला छावनी बस स्टैंड के रेन बसेरा में ठहराया गया. एक तरफ वृद्ध आश्रम में पानी आने के बाद इनको परेशान होना पड़ा तो दूसरी तरफ रेन बसेरा में पानी न होने के चलते इन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है.
वृद्ध आश्रम में आ गया बाढ़ का पानी
जानकारी देते हुए परेशान बुजुर्गों ने बताया कि अंबाला में पिछले दिनों बरसात के बाद पानी आया तो वृद्ध आश्रम में बाढ़ का पानी आ गया, जिसके बाद अधिकारियों ने उन सब को वृद्ध आश्रम से यहां रेन बसेरा में शिफ्ट कर दिया, वैसे तो यहां सब सही है लेकिन नहाने के लिए पानी की दिक्कत है.
सभी बुजुर्गों को ठहराया गया है रेन बसेरा में
जानकारी देते हुए रेड क्रॉस इंचार्ज मनोज कुमार सैनी ने बताया कि बाढ़ के दौरान वृद्ध आश्रम में जल भराव हो गया, इसके बाद इन सभी बुजुर्गों को रेन बसेरा में ठहराया गया है, जैसे ही हालत ठीक होंगे इनको वहां शिफ्ट किया जाएगा, यहां पर वैसे तो सब सही है पानी न होने के चलते इनको परेशानी हो रही है. अधिकारियों को बोल दिया गया है जल्द ही सब कुछ ठीक करवा दिया जाएगा.
जल्द ही बड़ी मात्रा में सहायता सामग्री हो गई इकट्ठा
अंबाला जिले के नारायणगढ़ कस्बे के मुस्लिम समुदाय ने एकजुटता का परिचय देते हुए बुधवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री से भरे 10 वाहन भेजे. पड़ोसी राज्य पंजाब की मदद करने का फैसला करने के बाद, नारायणगढ़ स्थित मदरसा जीनत-उल-उलूम ने समुदाय के सदस्यों से अपील की और उन्हें ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिससे जल्द ही बड़ी मात्रा में सहायता सामग्री इकट्ठा हो गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















