Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह का आरोप- सिद्धू ने किया अवैध रेत खनन में शामिल विधायकों का बचाव
Punjab Election: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अमरिंदर सिंह का दावा है कि सिद्धू ने उन विधायकों का बचाव किया जो अवैध रेत खनन में शामिल हैं.
Punjab Election: पंजाब की सियासत में एक बार फिर से अवैध रेत खनन का मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है. ईडी की छापेमारी के बाद से ही कांग्रेस पर अवैध रेत खनन के आरोप लग रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर उन विधायकों का बचाव करने का आरोप लगाया है जिनके नाम अवैध रेत खनन के कारोबार से जुड़ते रहे हैं.
अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के रेत खनन माफिया से लड़ने के दावों का मजाक उड़ा. अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद उन विधायकों के साथ मिलकर उनके खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था, जो कथित रूप से गतिविधि में शामिल थे.
अमरिंदर सिंह को पिछले साल सितंबर में सिद्धू के साथ सत्ता के टकराव के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर ने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया और अब भाजपा के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
ईडी ने बरामद किए 8 करोड़ रुपये
अमरिंदर ने सिद्धू के इस आरोप को खारिज किया कि वह मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने न केवल सभी संभव प्रशासनिक कदम उठाए थे, बल्कि उन्होंने विशेष रूप से कांग्रेस अध्यक्ष से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश भी मांगे थे.
बता दें कि पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध रेत खनन के मामले में पंजाब के कई स्थानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने अपनी छापेमारी में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के ठिकाने से 8 करोड़ रुपये बरामद किए.
Source: IOCL























