Adampur By-Election 2022 Date: आदमपुर विधानसभा सभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान, जानें- किस दिन होगी वोटिंग
भारत निर्वाचन आयोग हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. दरअसल 3 नवंबर को मतदान होगा और 6 नवंबर को काउंटिंग होगी.

Haryana News: भारत निर्वाचन आयोग हरियाणा (Haryana) की आदमपुर (Adampur) विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. दरअसल आदमपुर (Adampur) विधानसभा सीट से कांग्रेस (Congress) विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने और विधायकी से इस्तीफा देने के कारण यह सीट खाली हुई थी. कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस (Congress) ने पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया गया था. उसके बाद से ही बीजेपी से उनकी नजदीकियां बढ़ती गईं.
3 नवंबर को होगा मतदान
वहीं आदमपुर विधानसभा सीट पर 7 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी, साथ ही नामांकन का आखिरी दिन 14 अक्टूबर है. इसके अलावा नामांकन की स्क्रूटनी 15 अक्टूबर को की जाएगी, वहीं नामांकन वापस लने के लिए 17 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. वहीं आदमपुर सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा और 6 नवंबर को काउंटिंग होगी. आयोग ने बताया कि यह उपचुनाव 8 नवंबर तक संपन्न हो जाने चाहिए.
कुलदीप बिश्नोई ने दिया था इस्तीफा
चार बार के विधायक और दो बार के सांसद कुलदीप बिश्नोई हरियाणा में कांग्रेस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए उनकी उपेक्षा किए जाने के बाद से ही नाराज चल रहे थे. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाने वाले उदय भान को हरियाणा इकाई का प्रमुख नियुक्त किया था. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई दूसरी बार कांग्रेस से नाता तोड़ रहे हैं. पार्टी से अलग होने के बाद करीब छह साल पहले ही वह दोबारा कांग्रेस से जुड़े थे.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















