Amarnath Yatra: अलर्ट मोड में कठुआ प्रशासन, हर मोर्चे पर कसी कमर, चूक से बचने के निर्देश
Amarnath Yatra 2025: कठुआ प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. लखनपुर में 36 ठहरने के केंद्र, 6 आरएफआईडी काउंटर और 24x7 सुविधा केंद्र स्थापित होंगे. डीसी ने सुरक्षा पर जोर दिया.

Amarnath Yatra: कठुआ जिला प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियों की समीक्षा की. गुरुवार को उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास की अध्यक्षता में हुई बैठक में यात्रा को लेकर विभागवार व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने अधिकारियों को लंबित कार्यों में तेजी लाने और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने इस साल संभावित भारी भीड़ को देखते हुए किसी भी तरह की चूक से बचने के निर्देश दिए.
लखनपुर में तीर्थयात्रियों के लिए होगी व्यवस्था
जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनपुर में 24x7 यात्री सुविधा केंद्र बनाने का फैसला लिया है. जिसमें 6 आरएफआईडी काउंटर होंगे. ये काउंटर रजिस्टर्ड तीर्थयात्रियों को आरएफआईडी टैग देंगे. जिससे जम्मू बेस कैंप में भीड़भाड़ कम होगी. इसके आलावा मौसम या आपात स्थिति में यात्रियों के ठहरने के लिए जिले भर में 36 केंद्र तैयार किए गए हैं. सभी केंद्र में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो भोजन, आवास, पेयजल, बिजली, शौचालय की व्यवस्था करेंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के होंगे आयोजन
उपायुक्त ने पेयजल, बिजली, स्वच्छता, चिकित्सा सहायता, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक योजनाओं को लेकर जोर दिया. सभी विभागों को तालमेल बनाए रखने और तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए. लखनपुर में उद्घाटन दिवस और यात्रा अवधि के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, ताकि तीर्थयात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया जा सके.
बैठक में केंद्रीकृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना, आपदा प्रबंधन, लंगर के भोजन की गुणवत्ता, यात्रा मार्ग पर सफाई और पॉलीथिन विरोधी उपायों पर भी चर्चा हुई. उपायुक्त ने लंगर कमेटी के प्रतिनिधियों से सीसीटीवी लगाने को लेकर भी दिशानिर्देशों दिए. बैठक में एडीसी कठुआ विश्वजीत सिंह, एसडीएम हीरानगर फुलैल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
रेलवे ने किए भक्तों के लिए इंतजाम
बता दें जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए ठहरने की सुविधा रेलवे ने स्टेशन के पास ही उपलब्ध कराई है. यात्रियों के लिए न सिर्फ रुकने की व्यवस्था की गई है, बल्कि वहीं पर उनका रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















