Waqf Amendment Bill: AIMIM नेता वारिस पठान बोले, 'हमारे वक्फ में आप गैर मुस्लिम को कैसे...'
Waqf Bill News: लोकसभा में पेश वक्फ संसोधन बिल पर वारिस पठान ने कहा कि बीजेपी की नीयत में खोट है. ये वक्फ की संपत्तियों को हड़पना चाहते हैं.

लोकसभा में बुधवार (2 अप्रैल) को वक्फ संसोधन बिल पेश हुआ. बिल पेश होने से पहले ही देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच AIMIM के नेता वारिस पठान की प्रतिक्रिया सामने आई है. हमने पहले ही कहा था कि हम इस बिल का पुरजोर विरोध करते हैं. बीजेपी तानाशाही लाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ है, ये आज और दर्शाया जा रहा है. वक्फ को बचाने के लिए बल्कि इसे खत्म करने के लिए ये कानून लाया गया है.
'इनकी नीयत में खोट है'
वारिस पठान ने सवाल किया कि आप गैर मुस्लिम को हमारे वक्फ में कैसे डाल सकते हैं. इनकी नीयत में खोट है. मस्जिदों, कब्रिस्तानों और यतीमखानों को बीजेपी हड़पना चाहती है. जब पूरे देश के मुसलमानों ने इस बिल को रिजेक्ट कर दिया है तो आप कौन होते हैं इसे लाने वाले?
'हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे'
वक्फ की संपत्तियों पर उन्होंने आगे कहा कि ये अल्लाह की अमानत है. हमारे लोगों ने इस चैरिटी के नाम पर दिया है ताकि मुसलमानों का भला हो. इन्होंने अगर बिल को पास कर दिया तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. तानाशाही नहीं चलेगी.
'सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा'
वारिस पठान ने कहा कि इसके ऊपर ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी (जेपीसी) बैठेगी. जेपीसी में हमारे पार्टी के अध्यक्ष भी थे. उन्होंने डिसेंट नोट्स लिखे थे. इसके अंदर काफी कंटेंट गायब कर दिए गए. इस पर काफी चर्चा बाकी है और चर्चा में सब सामने आ जाएगा. सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.
नीतीश, चंद्रबाबू और चिराग का किया जिक्र
AIMIM नेता ने कहा कि इस बिल को लोकसभा में पास होने में परेशानी आ सकती है. चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान, जयंत चौधरी और नीतीश कुमार इन चार लोगों को समर्थन से बीजेपी सरकार में है. अगर इन चार लोगों ने वक्फ संसोधन बिल का समर्थन किया तो देश का मुसलमान कभी भी इन लोगों को माफ नहीं करेगा.
Source: IOCL






















