Abhishek Ghosalkar: अभिषेक घोसालकर के परिवार मिलेंगे उद्धव ठाकरे, संजय राउत बोले- 'महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दें'
Abhishek Ghosalkar Live Murder: अभिषेक घोसालकर के परिवार से आज उद्धव ठाकरे मुलाकात करेंगे. शिवसेना (UBT) नेता की कल फेसबुक लाइव के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Uddhav Thackeray on Abhishek Ghosalkar: मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर का पार्थिव शरीर बोरीवली स्थित उनके आवास पर लाया गया है. दोपहर 12 से 1 के बीच उद्धव ठाकरे अभिषेक घोसालकर के परिवार से मिलने उनके घर जाएंगे. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार शाम को एक स्थानीय 'सामाजिक कार्यकर्ता' ने 'फेसबुक लाइव' के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और उन्होंने खुद भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
संजय राउत ने की ये मांग
शिवसेना UBT पार्टी से पूर्व पार्षद रहे अभिषेक घोसालकर हत्याकांड और बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. संजय राउत ने कहा, राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाए. महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. जिस प्रकार से उनकी हत्या मुंबई में हुई वो बहुत ही गंभीर बात है. पूरे महाराष्ट्र में 'गुंडा राज' और 'माफिया राज' चल रहा है. शिंदे सरकार के आशीर्वाद से ये 'माफिया राज' चल रहा है... हम चुप नहीं बैठेंगे और अब आपकी ईडी, सीबीआई कहां है?.. इस 'गुंडा राज' के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं..."
विपक्ष ने की निंदा
आदित्य ठाकरे, संजय राउत और अन्य जैसे शीर्ष एसएस-यूबीटी नेताओं ने अपनी पार्टी के नेता पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है. विपक्ष के नेता (विधानसभा) विजय वडेट्टीवार, विपक्ष के नेता (परिषद) अंबादास दानवे, जितेंद्र आव्हाड जैसे शीर्ष महाविकास अघाड़ी नेता किशोर तिवारी और अन्य ने राज्य में कानून के शासन के 'पूरी तरह से ध्वस्त' बताते हुए राज्य सरकार की आलोचना की. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना-बीजेपी नेताओं जैसे दीपक केसरकर, अतुल भटकलकर, प्रवीण दरेकर और अन्य ने भी हत्या की निंदा की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























