Thane Fire: महाराष्ट्र के ठाणे में 28 मंजिला इमारत में लगी आग, 1 महिला की मौत, बचाए गए 375 लोग
Thane Building Fire News: ठाणे में 28 मंजिला इमारत की 22वीं मंजिल पर आग से 1 महिला की मौत, 1 घायल. दमकल और आपदा प्रबंधन टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन में 375 लोगों की जान बचाई.

ठाणे जिले के बालकुम इलाके में बृहस्पतिवार शाम एक ऊंची इमारत में लगी आग ने हड़कंप मचा दिया. 28 मंजिला इस इमारत की 22वीं मंजिल पर आग लगने से एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. राहत की बात यह रही कि दमकल और बचाव दल ने समय रहते 375 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
शाम को अचानक मची अफरा-तफरी
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी के मुताबिक, आग शाम करीब 6:40 बजे 22वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 2203 में लगी. देखते ही देखते आग फैलकर उसी मंजिल की लॉबी तक पहुंच गई. धुआं ऊपर की मंजिलों तक फैल गया, जिससे कई लोग अपने घरों में फंस गए.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग, आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शाम 7:58 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.
तड़वी ने बताया कि बचाव के दौरान 28वीं मंजिल पर रहने वाली 36 वर्षीय जयश्री ठाकरे को गंभीर हालत में हाईलैंड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
25वीं मंजिल पर रहने वाले राजेंद्र तिवारी धुएं की वजह से बेहोश हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब उनकी हालत स्थिर है. अधिकारियों ने बताया कि अगर बचाव दल समय पर न पहुंचता, तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था.
काफी नुकसान, लेकिन बड़ी त्रासदी टली
आग से फ्लैट नंबर 2203 और 22वीं मंजिल की लॉबी को भारी नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. राहत की बात यह है कि इमारत के सभी 375 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
आग लगने के दौरान कई परिवारों को सीढ़ियों और दमकल की हाइड्रोलिक सीढ़ी के जरिए बाहर निकाला गया. कुछ लोगों ने बताया कि धुएं से सांस लेना मुश्किल हो रहा था और बच्चे डरे हुए थे. बचाव दल की त्वरित कार्रवाई की सभी ने सराहना की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















