शिवसेना उद्धव गुट के सांसद ने शपथ में लिया बाल ठाकरे का नाम, फिर क्या हुआ?
Maharashtra News: महाराष्ट्र के सभी 48 सांसदों ने आज लोकसभा में सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. इस दौरान ज्यादातर सांसदों ने जय महाराष्ट्र के नारे लगाए.

Nagesh Bapurao Patil Ashtikar Oath: महाराष्ट्र के हिंगोली से निर्वाचित शिवसेना (यूबीटी) सांसद नागेश बापूराव पाटिल आष्टिकर ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. इस दौरान उन्होंने ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब जी ठाकरे’ का उल्लेख किया. इस पर कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब ने उन्हें रोका और कहा कि वह मराठी में निर्धारित प्रारूप में लिखित शपथ पत्र को ही पढ़ें.
अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन जब शपथ लेने के लिए आष्टिकर का नाम पुकारा गया तो उन्होंने पोडियम पर पहुंचकर अपना नाम लेने के बाद ‘‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब जी ठाकरे’’ का उल्लेख करते हुए शपथ पढ़नी शुरू की.
#18thLokSabha: Aashtikar Patil Nagesh Bapurao (SHSUBT ) takes oath as Member of Parliament (Hingoli, Maharashtra)#LokSabha #RajyaSabha #parliamentsession @LokSabhaSectt pic.twitter.com/sb5TYiLnt3
— SansadTV (@sansad_tv) June 25, 2024
इस पर महताब ने उन्हें टोका और कहा, ‘‘सुनिए...ऐसा नहीं करना है. जो (शपथ पत्र) रखा गया है, मराठी में है, वही पढ़िए.’’ फिर आष्टिकर ने लोकसभा सचिवालय द्वारा पोडियम पर रखे गए शपथ पत्र को पढ़ा.
बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के संस्थापक थे. उन्हें दल के नेता और समर्थक ‘हिंदू हृदय सम्राट’ की उपमा देते रहे हैं.
किसे मिले कितने वोट?
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार रहे नागेश बापूराव पाटिल ने शिवसेना शिंदे गुट के नेता बाबूराव कदम कोहलीकर को 108602 वोटों से हराया. पाटिल को 492535 वोट मिले. वहीं कोहलीकर को 383933 वोट मिले.
महाराष्ट्र के सभी सांसदों ने ली शपथ
आज (मंगलवार, 25 जून) को महाराष्ट्र के सभी 48 सांसदों ने शपथ ली. इस दौरान ज्यादातर सदस्यों ने मराठी भाषा में शपथ ली. कुछ ने हिंदी और अंग्रेजी में भी शपथ ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सदस्य सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे ने शपथ लेने के बाद महताब का अभिवादन करते हुए उनके पैर छुए.
अजित पवार गुट के नेताओं की घरवापसी पर शरद पवार का बड़ा संकेत, 'जिनसे हमारी मदद होगी वो...'
Source: IOCL























