उद्धव ठाकरे ने इस नेता को दिया संजय राउत के बराबर का पद, प्रियंका चतुर्वेदी समेत 6 अन्य को भी जिम्मेदारी
Sanjay Raut News: शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने दो मुख्य प्रवक्ता और छह प्रवक्ता के नामों की घोषणा की है. संजय राउत और अरविंद सावंत को ठाकरे ने मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है.

Sanjay Raut News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने आधिकारिक प्रवक्ता की घोषणा कर दी है. संजय राउत और अरविंद सावंत को मुख्य प्रवक्ता चुना गया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर आज (9 अप्रैल) पार्टी प्रवक्ता पद की नियुक्तियों की घोषणा की गई.
सांसद संजय राउत और अरविंद सावंत के साथ छह अन्य को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें मीडिया में शिवसेना पार्टी का पक्ष रखने का अधिकार दिया गया है.
प्रवक्ता-
- शिवसेना नेता एडवोकेट अनिल परब
- शिवसेना उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी
- शिवसेना के जनसंपर्क प्रमुख एडवोकेट हर्षल प्रधान
- शिवसेना उपनेता सुषमा अंधारे
- आनंद दुबे
- जयश्री शेलके
इनमें से अनिल परब ठाकरे परिवार के करीबी माने जाते हैं और उद्धव ठाकरे के घर के बगल में ही इनका घर है. एडवोकेट होने के नाते परब मातोश्री के साथ साथ पार्टी के सभी लीगल मैटर देखते आए हैं. अनिल परब विधान परिषद में विधायक हैं.
प्रियंका चतुर्वेदी रखती रही हैं पार्टी का पक्ष
राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी नेशनल चैनल पर पार्टी का पक्ष रखती आई हैं, इसलिए उन्हें मौका दिया गया है. साथ साथ रिजनल चैनल के लिए सुषमा अंधारे आक्रमक पक्ष रखेंगी. प्रवक्ता पदों के लिए यह स्टार चेहरे दिए गए हैं.
कौन हैं जयश्री शेलके?
उद्धव ठाकरे के आदेशानुसार जयश्री शेलके को शिवसेना प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी दी गई है. दिशा बुलढाणा जिला महिला स्वयं सहायता समूह महासंघ की संस्थापक अध्यक्ष हैं. जयश्री शेलके ने स्वयं सहायता समूह आंदोलन के माध्यम से बुलढाणा जिले में कई महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है. वह एक अच्छी वक्ता के रूप में जानी जाती हैं.
संजय राउत रखते हैं पक्ष
शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत करीब-करीब हर रोज देश के विभिन्न मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का पक्ष रखते हैं. उनकी बयानबाजी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. इसको लेकर बीजेपी के नेता लगातार तंज कसते रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















