क्या एनसीपी-एसपी छोड़कर अजित पवार गुट में शामिल होंगे जयंत पाटील? शरद पवार ने दिया यह जवाब
Maharashtra Politics: शरद पवार ने अपने बारामती दौरे पर किसानों की खुदकुशी का मुद्दा उठाया और उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मदद के लिए एक नीति लाने की जरूरत है.

Maharashtra News: एनसीपी-एसपी के नेता जयंत पाटील के अजित पवार गुट में शामिल होने की अटकलें हैं. इस पर शरद पवार ने कहा कि जयंत ने पहले ही मीडिया को अपना रुख बता दिया है. जंयत पाटीलन ने कहा था कि उनको लेकर कोई भी चीज निश्चित नहीं है जिसके बाद उनके एनसीपी-एसपी छोड़ने की अटकलें शुरू हो गई थीं. जबकि शुक्रवार को जयंत पाटील ने शरद पवार से बारामती में मुलाकात की थी और सफाई देते हुए कहा था कि वह नाराज नहीं हैं और उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है.
वहीं, एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार ने बारामती दौरे पर किसानों के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने मराठावाड़ा और विदर्भ के क्षेत्र में किसानों की आत्महत्या के मामले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मदद के लिए एक नीति लानी चाहिए. उनका यह बयान तब आया है जब राज्य के राहत एवं पुनर्वास विभाग ने एक आंकड़ा जारी कर बताया है कि 2024 में महाराष्ट्र में 2635 किसानों ने खुदकुशी कर ली.
खेती में AI के इस्तेमाल पर शरद पवार का जोर
शरद पवार ने कहा, ''जो जानकारी मराठवाड़ा और विदर्भ से आ रही है वह चिंताजनक है. हम विभिन्न लोकेशन से सही जानकारी जुटाएंगे. केंद्र सरकार को किसानों को मदद करने के लिए नीति तैयार करनी चाहिए.'' किसानों के मुद्दे पर शरद पवार ने कहा कि खेती में क्रांति हो रही है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल जल्द ही गन्ने की खेती में किया जाएगा. एआई गन्ने की गुणवत्ता को बढ़ाने में इस्तेमाल किया जा सकता है. कई सुगर फैक्ट्री एआई के जरिए खेती की प्रक्रिया को अपनाएंगे. सुगर फैक्ट्री के अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा. उन्होंने कहा कि जल्द क्रांतिकारी फैसला लिया जाएगा.
वहीं, बीड में सरपंच की हत्या के मसले पर उन्होंने कहा कि बीड कभी शांतिपूर्ण जिला हुआ करता था. बीड की स्थिति कभी ऐसी नहीं थी. बीड से मेरी पार्टी के छह लोग निर्वाचित हुए थे. हालांकि कुछ लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग किया और हम उसके परिणाम देख रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















