'शरद पवार को जवाब देना होगा', BMC चुनाव से पहले अपने ही सहयोगी के लिए क्या बोले संजय राउत?
Sanjay Raut News: पिंपरी चिंचवड चुनाव में शरद-अजित पवार गुट साथ आए हैं, जिस पर संजय राउत ने सवाल किया. संजय राउत ने कहा कि शरद पवार, BJP विरोधी होने के बावजूद अजित पवार के साथ गठबंधन कर रहे हैं.

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव 2026 के मद्देनजर राज्य का राजनीतिक पारा हाई है. खास बात यह है कि एक दूसरे के सियासी दुश्मन होने के बाद भी इस बार के चुनाव में कई दल दोस्ती निभा रहे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है पिंपरी चिंचवड में, जहां अलग हुए चाचा-भतीजे यानी शरद पवार और अजित पवार भी साथ आ गए हैं.
दरअसल, पिंपरी चिंचवड में अजित पवार का गठजोड़ शरद पवार के साथ हो रहा है. इसको लेकर उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जो अजित बवार बीजेपी के साथ हैं, जिस बीजेपी का शरद पवार खुद विरोध करते आए हैं, आज उसी के सहयोगी अजित पवार के साथ गठबंधन कर रहे हैं. इसका जवाब शरद पवार को देना पड़ेगा.
मुंबई का सौदा नहीं होने देंगे- संजय राउत
इतना ही नहीं, संजय राउत ने आगे कहा, "मुंबई का सौदा हम नहीं होने देंगे. इसके लिए जी-जान लगा देंगे और यही एजेंडा इस बीएमसी चुनाव का भी है."
वहीं, संजय राउत ने अजित पवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस शरद गुट से बीजेपी लड़ाई कर रही है, उसी के साथ अजित पवार गठबंधन का फैसला लेते हैं. इस केस में तो अजित पवार को भी अपने 'बॉस' अमित शाह को जवाब देना होगा.
BMC चुनाव अकेले लड़ रहे अजित पवार
महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवड के साथ साथ अन्य 28 नगर निकायों में भी चुनाव होने हैं. हाई-प्रोफाइल बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) इलेक्शन के लिए, NCP ने अकेले लड़ने का फैसला किया है. अजित पवार ने 37 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है.
वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी साथ में ही चुनाव लड़ रहे हैं. बीएमसी चुनावों के लिए 207 सीटों पर सीट-शेयरिंग पर सहमति भी बन गई है. बाकी पर चर्चा जारी है. दोनों दलों ने भरोसा जताया है कि बीएमसी इलेक्शन में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की जीत होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















