Budget 2024: केंद्र सरकार के बजट पर संजय राउत की प्रतिक्रिया, 'देखना है कि नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू...'
Union Budget 2024: मोदी सरकार के बजट पर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है. निर्मला सीतारमण वर्ष 2024-25 का बजट पेश करने जा रही हैं.

Sanjay Raut on Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रचने वाली हैं. इस तरह वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. हालांकि, सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब भी देसाई के पास ही है. बजट के बीच उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा बयान दिया है.
क्या बोले संजय राउत?
संजय राउत ने कहा, यह बजट एनडीए सरकार का पहला बजट है. मोदी सरकार का पहला नहीं है. हम देखना चाहते हैं कि नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू कितना प्रभाव डालेगें. अगर अच्छा बजट होगा तो हम स्वागत करेगें. इस देश में बेरोजगारी है, महंगाई है और जीएसटी है."
ये भी पढ़ें: Maharashtra: ‘लाड़ली बहन’ योजना के NCP वाले पोस्टर से गायब 'मुख्यमंत्री' शब्द, क्या हैं मायने?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















