भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राज ठाकरे का बड़ा बयान, बोले- 'इस समय जरूरी है कि...'
Raj Thackeray News: मनसे प्रमुख राज ठाकरे का कहना है कि यह समय किसी तरह के इंटरव्यू देने या चैट करने का नहीं, बल्कि भारतीय सेना और नागरिकों के लिए प्रार्थना करने का है. बाकी बातें बाद में होंगी.

Raj Thackeray on India Pakistan News: भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि इस वक्त केवल यह जरूरी है कि भारतीय सेना और भारतीय नागरिकों के लिए प्रार्थना की जाए. अन्य सभी विषयों पर बाद में बात की जा सकती है.
दरअसल, राज ठाकरे को एक कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला था. महाराष्ट्र की राजनीति के मद्देनजर पुणे में उन्हें एक स्पेशल इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. हालांकि, देश के सीमावर्ती इलाकों में चल रहे तनाव के बीच राज ठाकरे ने फैसला लिया कि वह अभी इंटरव्यू के लिए जाना उचित नहीं समझते, क्योंकि यह देश के लिए गंभीर समय है.
'देश की सीमा पर तनाव, चैट करना उचित नहीं'- राज ठाकरे
राज ठाकरे ने मराठी में एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि निजी चैनल की संपादकीय टीम की भावना का सम्मान करते हुए उन्होंने इंटरव्यू स्थगित करने का फैसला लिया है. राज ठाकरे ने 'एक्स' पर किए गए पोस्ट में लिखा, "शनिवार, 10 मई को एक न्यूज़ चैनल पुणे में मुझसे एक विशेष साक्षात्कार करने वाला था, लेकिन जब देश की सीमाओं पर अत्यधिक तनाव हो, तो मुझे लगता है कि साक्षात्कार और चैट जैसे कार्यक्रम करना उचित नहीं है."
राज ठाकरे ने आगे लिखा, "...इसलिए मैंने अपनी यह भावना संपादकीय टीम को बताई और उन्होंने भी इस भावना का सम्मान करते हुए इस साक्षात्कार को स्थगित करने का निर्णय लिया."
'अभी समय प्रार्थनाओं का है, बाकी सब बाद में'- राज ठाकरे
वहीं, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने लिखा, "इस समय, पूरे देश के लिए एकजुट होकर भारतीय सेना और सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय नागरिकों के लिए प्रार्थना करना जरूर है. इसलिए, मैं सभी संबंधित लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे इस बात पर ध्यान दें कि यह साक्षात्कार रद्द कर दिया गया है. हम बाद में अन्य सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























