पुणे में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और पिकअप की टक्कर में 8 लोगों की मौत
Pune Road Accident: पुणे जिले के जेजुरी मोरगांव रोड पर ये हादसा हुआ है. स्विफ्ट कार ने पिकअप गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद 8 लोगों की जान चली गई. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

Pune Accident: महाराष्ट्र के पुणे जिले में बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जेजुरी मोरगांव रोड पर हुए इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. स्विफ्ट कार और पिकअप ट्रक के बीच जोरदार टक्कर के बाद ये दुर्घटना हुई. जानकारी के मुताबिक कार ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी. पुणे ग्रामीण एसपी संदीप सिंह गिल ने हादसे को लेकर जानकारी दी. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है.
प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में एक महिला समेत 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग जख्मी हैं. यह हादसा बुधवार शाम करीब 7:15 बजे जेजुरी-मोरगांव रूट पर एक कंपनी के सामने हुआ. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी बुलाया गया.
Pune, Maharashtra: An accident on the Jejuri-Morgaon Road near Shriram Dhaba, claimed eight lives and left five others critically injured. As per police, a Swift Dzire heading from Pune to Morgaon collided with a pickup tempo that was unloading goods. Police reached the spot and… pic.twitter.com/9pYCVV2UwJ
— IANS (@ians_india) June 18, 2025
पिकअप से सामान उतारने के दौरान कार ने मारी टक्कर
घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक पुणे से मोरगांव जा रही स्विफ्ट डिजायर कार (MH 42 AX 1060) ने जेजुरी से मोरगांव जाते समय श्रीराम ढाबा के सामने एक पिकअप गाड़ी को उस समय टक्कर मार दी, जब पिकअप से सामान उतारा जा रहा था. सड़क पर एक कंपनी के सामने होटल श्रीराम के पास पिकअप से सामान उतारने का काम चल रहा था. तभी जेजुरी से इंदापुर जा रही कार ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
वहीं, हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इसी से भीषण दुर्घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है.
पुणे सड़क हादसे में मृतकों के नाम
पुणे सड़क हादसे में मृतकों के नाम सोमनाथ रामचन्द्र बायसे (21), रामू संजीवन यादव दोनों पुणे जिले के पुरंदर के निवासी हैं. यूपी के रहने वाले अजय कुमार चव्हाण, पुणे निवासी अजीत अशोक जाधव, पुणे के इंदापुर निवासी किरण भरत राऊत, सोलापुर के नागंसुर हैद्रे के रहने वाले अश्विनी संतोष येसर, बारामती के झारगडवाडी निवासी अक्षय शंकर राऊत शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















