PM Modi Mumbai Visit: पीएम मोदी ने संभाली 'मिशन महाराष्ट्र' की कमान, चुनावी रण जीतने के लिए BJP ने बनाई ये स्ट्रैटेजी
Mumbai Lok Sabha Election: मुंबई में लोकसभा की कुल छह सीटें हैं. यहां पांचवे चरण में मतदान होगा. इस बीच बीजेपी ने जीत का परचम लहराने के लिए प्लान तैयार कर लिया है. जल्द पीएम मोदी मुंबई आएंगे.

Lok Sabha Election 2024: मुंबई में छह सीटों के लिए बीजेपी ने 'मेगा प्लान' तैयार कर लिया है. मुंबई में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई की छह सीटें जीतने के लिए मैदान में उतर गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी 15 मई को मुंबई में अपनी पहली सार्वजनिक बैठक करेंगे. 17 मई को रोड शो होगा. पीएम मोदी की सभा का स्थान अभी तय नहीं हुआ है.
मुंबई में कितनी है लोकसभा की सीटें?
महाराष्ट्र के 48 निर्वाचन क्षेत्रों में से छह सीटें मुंबई में हैं. मुंबई के छह निर्वाचन क्षेत्रों में मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण और मुंबई दक्षिण मध्य शामिल हैं. बीजेपी मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ ईस्ट और मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से चुनाव लड़ रही है, जबकि शिंदे सेना मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई साउथ और मुंबई साउथ सेंट्रल से चुनाव लड़ रही है.
पीएम मोदी का मुंबई दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महायुति उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने महाराष्ट्र आ रहे हैं. पिछले चुनाव की तुलना में इस साल प्रधानमंत्री मोदी की सभाएं बढ़ी हैं. पीएम मोदी महाराष्ट्र में 16 जगहों पर सभाएं कर चुके हैं. अब तक दो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण में वोटिंग जारी है.
महायुति में मुंबई की छह सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट
मुंबई उत्तर पूर्व - मिहिर कोटचा
मुंबई उत्तर पश्चिम - रवीन्द्र वायकर
मुंबई उत्तर मध्य - उज्ज्वल निकम
मुंबई दक्षिण - यामिनी जाधव
मुंबई साउथ सेंट्रल - राहुल शेवाले
मुंबई उत्तर - पीयूष गोयल
पीएम मोदी करेंगे भव्य रोड शो
मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी है. इसी शहर में देश के बड़े और जाने-माने लोग रहते हैं. मुंबई में हमेशा से शिवसेना ठाकरे ग्रुप का दबदबा देखने को मिला है. शिवसेना में दो फाड़ होने के बाद अब इस सीट पर कौन जीत का परचम लहराता है ये तो चार जून को ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच अजित पवार के घर क्यों गईं सुप्रिया सुले? बताई ये वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























