Operation Sindoor पर ओवैसी की पार्टी AIMIM का बड़ा बयान, वारिस पठान बोले- 'हमें भारतीय सेना...'
India Strikes in Pakistan: भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया गया है. इस पर AIMIM नेता वारिस पठान ने सेना की सराहना की और हिंदुस्तान जिंदाबाद कहा है.

India Strikes: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सख्त जवाब दिया है. बीती रात भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. यह कार्रवाई थलसेना, वायुसेना और नौसेना की समन्वित योजना का हिस्सा थी, जिसे पूरी तरह सटीक और लक्षित बताया गया है.
हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद- वारिस पठान
इस ऑपरेशन पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. AIMIM के नेता वारिस पठान (Waris Pathan) ने इस कार्रवाई पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है." इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, "हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद!"
हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है।
— Waris Pathan (@warispathan) May 7, 2025
जय हिन्द !#IndianArmy #OperationSindoor pic.twitter.com/HgffucBdy5
जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहे थे वारिस पठान
गौरतलब है कि वारिस पठान पहलगाम हमले के बाद से ही जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि सरकार को सभी विपक्षी दलों का पूरा समर्थन मिल रहा है और अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया जाए. पठान ने बयान दिया था, 'अब सही वक्त है पाकिस्तान को सबक सिखाने का. उरी और पुलवामा से भी ज्यादा कड़क कार्रवाई करनी चाहिए. आतंकवादियों को खदेड़ दो!.'
ऑल पार्टी मीटिंग में भी विपक्षी दलों ने सरकार को एकजुट समर्थन देने की बात कही थी. ऐसे में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की एकता और संप्रभुता की रक्षा के लिए एक निर्णायक कदम माना जा रहा है. सैन्य विशेषज्ञ भी इसे एक मजबूत रणनीतिक संदेश बता रहे हैं जो भारत की नई सैन्य नीति को दर्शाता है.
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारतीय वायुसेना ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया. पाकिस्तानी सेना के किसी भी बेस को नुकसान नहीं पहुंचाया गया. मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई से भारत की सैन्य नीति और अंतरराष्ट्रीय मर्यादाओं के प्रति प्रतिबद्धता झलकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















