NCP MLA Rohit Pawar: किस BJP नेता को पसंद करते हैं NCP विधायक रोहित पवार? उनका जवाब हो रहा वायरल
Rohit Pawar Favourite BJP Leader: ट्विटर पर एनसीपी विधायक रोहित पवार से कई यूजर ने सवाल पूछे. एक सवाल उनसे पूछा गया कि आप किस बीजेपी नेता को पसंद करते हैं. जानिए उनका क्या जवाब था.

Ask Rohit Pawar: पिछले चार साल से देखा जा रहा है कि विधायक रोहित पवार ने राजनीतिक हलकों के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र में भी अपनी स्थिति साफ तौर पर पेश की है. ऐसा करते हुए उन्होंने पिछले आठ महीनों से भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे सरकार की आलोचना करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा है. इसी पृष्ठभूमि में एक ट्विटर यूजर ने जैसे ही यह सवाल पूछा कि वह किस बीजेपी नेता को पसंद करते हैं, रोहित पवार ने दो शब्दों में इसका जवाब दिया.
ट्विटर पर रोहित पवार से सवाल पूछ रहे यूजर
9 अप्रैल को, रोहित पवार ने लोगों से (AskRohitPawar) खुद से कोई भी सवाल पूछने का आग्रह किया था. उनकी अपील को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर ने उनसे अजीबोगरीब सवाल पूछे. रोहित पवार भी उसी खुलेपन से उन्हें जवाब दे रहे हैं. एक यूजर ने विलासराव देशमुख के बारे में दो शब्द कहने का ट्वीट किया तो रोहित पवार ने जवाब दिया 'वफादारी और उपलब्धि'.
गडकरी साहेब https://t.co/T7w4PFx0VB
— Rohit Pawar (@RRPSpeaks) April 9, 2023
रोहित पवार का ये जवाब वायरल
उन्हीं में से एक यूजर ने रोहित पवार से पूछा कि वह बीजेपी के किस नेता को पसंद करते हैं? नेता प्रतिपक्ष की बात करें तो रोहित पवार ने बिना किसी झिझक के दो शब्दों में जवाब देते हुए नितिन गडकरी का नाम लिया. उन्होंने जवाब देते हुए बस लिखा 'गडकरी साहब'! इस बीच सोशल मीडिया पर रोहित पवार से पूछे गए सवाल और उनके जवाब वायरल हो रहे हैं.
यूजर के सवाल और रोहित पवार जवाब
आप किस मंत्री पद को धारण करना चाहेंगे? जब एक यूजर ने रोहित पवार से यह सवाल पूछा तो रोहित पवार ने इशारा करते हुए जवाब दिया कि 'हालांकि पद महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन मैं ऐसा मंत्री पद जरूर चाहूंगा जहां युवाओं को काम दिया जा सके.' दादा शरद पवार से आपने क्या सीखा? एक यूजर ने ये सवाल किया. रोहित पवार ने इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'गर्मी के माहौल में दिमाग को कैसे शांत रखना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: Sanjay Raut: 'भगवान राम बईमानों को...' संजय राउत ने की CM शिंदे और BJP की कड़ी आलोचना, जानें- पूरा मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















