Mumbai Rain Live Updates: मुंबई के अंधेरी के मैनहोल में गिरने से महिला की मौत, BMC ने जांच के लिए बनाई कमेटी
Mumbai Rain Live News: मौसम विभाग ने गुरुवार को भारी बारिश का अनुमान जताते हुए मुंबई और पड़ोसी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आज स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

Background
Maharashtra Mumbai Rain Live Updates: मुंबई में बुधवार (25 सितंबर) को हुई भारी बारिश की वजह से कई सड़कों पर जलभराव हो गया है. साथ ही कुछ उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा है. मौसम विभाग ने आज 26 सितंबर को भी भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने मुंबई और उसके आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. वहीं मुंबई नगरपालिका ने आज स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी की घोषणा की है.
भारी बारिश के कारण बुधवार को मुंबई के निचले इलाकों में पानी भर गया था. लोकल ट्रेन का आवागमन थम गया और मुंबई आने वाली कम से कम 14 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा. बीएमसी और पुलिस ने मुंबई और आसपास के इलाकों के सभी लोगों को घर पर रहने की सलाह है. बीएमसी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मुंबईकर, अगर जरूरत नहीं हो तो घर से बाहर निकलने से बचें."
पांच घंटे में हुई 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश
पुलिस ने कहा, बुधवार को उपनगर अंधेरी में भारी बारिश के कारण 45 वर्षीय महिला नाले में डूब गई. बुधवार की भारी बारिश के बाद कुछ सड़कें नदियों में बदल गईं, क्योंकि कई क्षेत्रों में शाम के पांच घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई. इनमें वीनानगर, मुलुंड में 104 मिमी, पवई में 145 मिमी, चेंबूर में 162 मिमी, घाटकोपर में 182 मिमी, शिवड़ी में 127 मिमी, वडाला में 110 मिमी, वर्ली में 53 मिमी, ग्रांट रोड में 74 मिमी बारिश दर्ज की गई.
वहीं सेंट्रल लाइन पर कुर्ला और ठाणे स्टेशन के बीच लोकल ट्रेनों की आवाजाही थमने से हजारों यात्री सीएसएमटी और अन्य स्टेशनों पर फंस गए, जबकि जगहों पर भी ट्रैफिक जाम लग गया. वहीं भारी बारिश के कारण मुंब्रा बाईपास रोड पर लैंडस्लाइड हुआ है. फायर ऑफिसर स्वप्निल सरनोबत ने कहा कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ. फिलहाल सड़क से मलबा हटा दिया गया है. दरअसल, आईएमडी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते मुंबई सहित आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने का अनुमान है.
Mumbai Rain: महिला की मौत मामले में कमेटी गठित
मुंबई के अंधेरी में भारी बारिश के बाद नाले में गिरने से 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. इस मामले में बीएमसी ने जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर (जोन 3) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति तीन दिनों के भीतर घटना पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
Mumbai Rain Live News: बारिश का वजह से 5 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में बीती रात की बारिश की वजह से कुल 5 लोगों की मौत हुई. 2 लोगों की मौत ठाणे ग्रामीण के खदान में बिजली गिरने से हुई, 1 मौत ठाणे ग्रामीण के मुरबाड़ तालुका में बिजली गिरने से हुई, 1 महिला की मौत अंधेरी मुंबई में नाले में गिरने से हुई, 1 अन्य युवती की मौत रायगढ़ खोपोली में वाटर फॉल के पानी में बहने से हुई. बुधवार को शाम 4 बजे से रात एक बजे तक 100 MM से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. सबसे ज्यादा पूर्वी मुंबई और मध्य मुंबई और दक्षिण मध्य मुंबई प्रभावित रहा. मुंबई ,ठाणे, नवी मुंबई, वसई विरार पालघर, पिंपरी चिंचवड़, पुणे मीरा भयंदर इन तमाम इलाकों में स्कूल कॉलेज प्रशासन ने बंद करने का निर्णय लिया है. मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन देरी के साथ लेकिन चल रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















