होली पर शराब के नशे में किया हुड़दंग तो छोड़ेगी नहीं मुंबई पुलिस, पढ़ लें ये एडवाइजरी
Holi 2025 Celebrations: होली और रमजान के दौरान सौहार्द और सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जो 12 मार्च से 18 मार्च तक लागू रहेगी. किसी भी तरह की अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Mumbai Police Advisory for Holi 2025: होली के पर्व पर मुंबई की सुरक्षा बरकरार रखने के लिए मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई है. इस बार होली का त्योहार और रमजान का तीसरा जुमा साथ में पड़ रहा है. ऐसे में सांप्रदायिक सौहार्द और सिक्योरिटी बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाइजरी होलिका दहन से एक दिन पहले यानी 12 मार्च से लेकर होली के बाद 18 मार्च तक लागू रहेगी.
मुंबई पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि अगर नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. एडवाइजरी में कहा गया है-
- सार्वजनिक जगहों पर अश्लील शब्दों, गाने बजाने, इशारों करने या आपत्तिजनक पोस्टर्स के प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है.
- ऐसे पोस्टर्स, जिससे किसी की प्रतिष्ठा, शालीनता और नैतिकता को ठेस पहुंचे, पर प्रतिबंध होगा
- राह पर चलने वालों पर रंग भरे गुब्बार और रंग का पाउडर फेंकने पर रोक है
- किसी भी व्यक्ति को होली मनाने के लिए मजबूर करने पर प्रतिबंध होगा
- त्योहार के नाम पर जबरदस्ती चंदा वसूलने पर भी रोक लगाई गई है
- शराब के नशे में महिलाओं से बदसलूकी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
- शराब के नशे में गाड़ी भगाने और राहगीरों को परेशान करने पर भी सख्त कार्रवाई होगी
ड्रग्स की बिक्री पर कड़ा एक्शन
जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई पुलिस ने होली के लिए कड़ी प्लानिंग की है. 11,000 कर्मियों को शहर भर में तैनात किया गया है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी, एसआरपीएफ, आरसीपी और क्विक रिस्पॉन्स टीम शामिल हैं. सुरक्षित उत्सव सुनिश्चित करने के लिए शराब पीकर गाड़ी चलाने, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रमजान के जुमे पर होली का त्योहार
गौरतलब है कि 14 मार्च को होली का त्योहार है, जो हिन्दुओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसी दिन रमजान के पाक पर्व का तीसरा जुमा है. इस दिन मुसलमान नमाज अदा करने के लिए घरों से बाहर निकलते हैं और मस्जिद जाते हैं. वहीं, हिन्दू भी दोस्त-रिश्तेदारों से मिलने के लिए बाहर निकलते हैं. ऐसे में मुंबई पुलिस इस दौरान धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने और सावधानी बरतने की अपील कर रही है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे पर भड़के डिप्टी सीएम अजित पवार, 'मुस्लिम समुदाय...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















