'अगर ATS चाहती तो उसी दिन मेरी...', मालेगांव धमाके के मामले पर साध्वी प्रज्ञा का बड़ा बयान, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोलीं?
Malegaon Bomb Blast Case Update: मालेगांव बम धमाके से जुड़े मामले में सभी आरोपी NIA कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने फैसले की अगली तारीख 31 जुलाई तय की है. इस पर साध्वी प्रज्ञा की प्रतिक्रिया आई है.

Malegaon Blast Case: मालेगांव बम धमाके से जुड़े बहुचर्चित मामले में सभी आरोपी मुंबई स्थित NIA कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने इस मामले में फैसले की अगली तारीख 31 जुलाई तय की है. इस मामला में लगभग 1 लाख से अधिक दस्तावेज है और बीते 17 सालो से लंबित है. ऐसे में कोर्ट ने संकेत दिए हैं कि अगली सुनवाई पर फैसला आ सकता है.
कोर्ट ने सभी आरोपियों को फैसले के दिन अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इस मौके पर बीजेपी की पूर्व सांसद और मालेगांव बम धमाके के मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा,"अगर ATS चाहती तो उसी दिन मेरी गर्दन मरोड़ देती. लेकिन, सवाल यह है कि उन्होंने मुझे इतना बड़ा दुश्मन क्यों समझा? जो देश के विरोधी हैं, वही मेरे असली दुश्मन हैं."
पाकिस्तान को उसी की भाषा में समझाया गया- प्रज्ञा ठाकुर
उन्होंने देश की सुरक्षा और आतंकवाद पर सरकार के रुख का जिक्र करते हुए कहा,"पहले कांग्रेस की सरकार थी, हमारे वीर सैनिक शहीद होते थे, लेकिन उन्हें सम्मान नहीं मिलता था. शव तक परिजनों को नहीं दिए जाते थे. यह स्थिति पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बदली और अब, यह नया भारत है, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व वाला भारत.
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, "हम पहले किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन जब छेड़ते हैं तो छोड़ते नहीं. पीएम मोदी ने कहा था कि हम नहीं छेड़ते, लेकिन अगर कोई छेड़े, तो फिर जवाब देख लो. उन्होंने 26/11, पुलवामा और पहलगाम का जवाब दिया. हम नपुंसक नहीं हैं."
उन्होंने आगे कहा, "जब एक बहन की मांग का सिंदूर मिटाया गया, तो उसका बदला लिया गया. आतंकवाद को जवाब मिला. पाकिस्तान को उसी की भाषा में समझाया गया. अगर किसी के सिंदूर को धोया गया है, तो उसे धोने का काम इस देश की सरकार ने किया है और हम अपनी सरकार के साथ खड़े हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















