महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव में कितनी सीटें जीत सकती है महायुति? समझें पूरा गणित
Maharashtra Council Bypoll 2025: महाराष्ट्र में विधानसभा परिषद की कुछ सीटों पर उपचुनाव कराया जाना है. चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति के घटकों में बीजेपी ने सबसे ज्यादा प्रत्याशी उतारे हैं.

Maharashtra Vidhan Parishad Chunav: महाराष्ट्र में विधान परिषद की पांच सीटों पर 27 मार्च को उपचुनाव कराए जाने हैं. ये सभी सीटें महायुति के पास थी लेकिन विधान पार्षदों के विधानसभा के लिए निर्वाचित होने पर अब दोबारा चुनाव कराया जाना है. इसके लिए महायुति के घटक दलों ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा रहा है. बीजेपी ने रविवार को तीन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है.
बीजेपी के प्रत्याशियों में सीएम देवेंद्र फडणवीस के एक करीबी और एक पूर्व विधायक का नाम शामिल है. बीजेपी ने रविवार को विधान परिषद उपचुनाव के लिए नागपुर के पूर्व महापौर और फडणवीस के करीबी सहयोगी संदीप दिवाकर राव जोशी, प्रदेश बीजेपी इकाई के महासचिव संजय किशनराव केनेकर और पूर्व विधायक दादाराव यादवराव केचे के नामों की घोषणा की.
केचे ने विदर्भ क्षेत्र के वर्धा जिले के अरवी निर्वाचन क्षेत्र से 2009 और 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. उन्हें 2024 के चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया गया और बीजेपी ने फडणवीस के पूर्व निजी सचिव सुमित वानखेड़े को अरवी सीट से मैदान में उतारा था.
आसानी से जीत जाएगी महायुति?
नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव में पांच विधान पार्षदों की जीत के कारण इन सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें से तीन पर बीजेपी और एक-एक सीट पर शिवसेना और एनसीपी के प्रत्याशी निर्वाचित हुए थे. बीजेपी के पास 132, शिवसेना के पास 57 और एनसीपी के पास 41 विधायक हैं. इससे निचले सदन में उनकी प्रभावशाली उपस्थिति को देखते हुए वे आसानी से सभी पांच सीट जीत सकते हैं.
नामांकन दाखिल करने के लिए एक दिन बाकी
विधान परिषद सदस्यों का यह उपचुनाव 288 सदस्यीय विधानसभा में विधायक कोटे से हो रहा है. उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए जाने की अंतिम तारीख 17 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तारीख 18 मार्च है, जबकि उम्मीदवार 20 मार्च को अपना नाम वापस ले सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















