Maharashtra Politics: '...दिल्ली में 'मुजरा' करते हैं', संजय राउत ने CM शिंदे पर साधा निशाना, किया ये बड़ा दावा
Sanjay Raut on Shinde Government: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद और शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे सरकार पर जमकर हमला बोला है और कैबिनेट विस्तार पर बड़ा बयान दिया है.

Sanjay Raut Target Eknath Shinde Government: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया. संजय राउत ने कहा कि पहले आलाकमान महाराष्ट्र में था लेकिन अब शिंदे का आलाकमान दिल्ली में है. उन्होंने कहा, "वह बालासाहेब और शिवसेना के बारे में बात करते हैं, लेकिन दिल्ली में 'मुजरा' करते हैं." राउत ने आगे कहा कि असली शिवसेना कभी किसी के आगे नहीं झुकी. शिवसेना सांसद ने कहा, "एक साल हो गया है लेकिन कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है, इससे पता चलता है कि यह सरकार जा रही है."
बीजेपी और शिंदे गुट एक साथ चुनावी मैदान में
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रविवार, 4 जून को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर कहा कि शिवसेना और बीजेपी लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय चुनाव सहित आगामी सभी चुनाव मिलकर लड़ेंगी. उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में घोषणा की है.
पहले महाराष्ट्र में आलाकमान मुंबई में था लेकिन अब शिंदे का आलाकमान दिल्ली में है। वे बाला साहेब का नाम लेते हैं और शिवसेना की बात करते हैं लेकिन दिल्ली में 'मुजरा' करते हैं। असली शिवसेना दिल्ली में कभी किसी के आगे नहीं झुकी... हमने दिल्ली की कभी गुलामी नहीं की। अगर आपको अपने… pic.twitter.com/HQBgSo5VD1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2023
अजित पवार का बयान
MVA में चल रहे घमासान पर शनिवार को पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए अजित पवार ने कहा था, 'सभी को संयम अपनाना चाहिए. हमारी एक संस्कृति है, एक परंपरा है और इतिहास है... यशवंतराव चव्हाण ने हमें दिखाया है कि कैसे एक संस्कारी महाराष्ट्र अपना योगदान दे सकता है. बता दें, महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर MVA ने सीट शेयरिंग पर प्लान बनाना शुरू कर दिया है, हालांकि इस बीच MVA के कई नेता के बीच जुगानी जंग छिड़ी हुई है. कांग्रेस के नाना पटोले, एनसीपी के अजित पवार और शिवसेना से संजय राउत के सुर आपस में मिलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















