महाराष्ट्र: 'आम चुनाव में सिर्फ 17 सीटें मिली, इसके बावजूद...', PM मोदी के मुंबई दौरे पर उद्धव गुट का तंज
Shivsena (UBT) On PM Modi: शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने पीएम मोदी के मुंबई दौरे को लेकर कहा कि आप महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 88 सीटें भी नहीं जीत पाएंगे और MVA 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

Maharashtra News: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद शनिवार (13 जुलाई) को प्रधानमंत्री पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) महाराष्ट्र पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने मुंबई में 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया. इस बीच पीएम मोदी के मुंबई दौरे को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है. शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आपको सिर्फ 17 सीटें मिली, इसके बावजूद आप चुनावी मोड में हैं.
शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने पीएम मोदी के मुंबई दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि "महाराष्ट्र के लोग सब कुछ देख सकते हैं और उन्होंने आपको लोकसभा चुनाव में सिर्फ 17 सीटें जिताईं. इससे पता चलता है कि महाराष्ट्र के लोग आपको पसंद नहीं करते हैं. आप महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 88 सीटें भी नहीं जीत पाएंगे और महा विकास अघाड़ी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी, इसके बावजूद आप चुनावी मोड में हैं."
VIDEO | Here's what Shiv Sena (UBT) leader Anand Dubey (@ANANDDUBEYK) said on PM Modi's Mumbai visit.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 13, 2024
"People of Maharashtra can see everything, and they made you win just 17 seats in the Lok Sabha elections. This shows that people of Maharashtra don't like you. You won't even… pic.twitter.com/g7NcdxWVco
PM मोदी के नेतृत्व में बहुत विकास हुआ- शिंदे
लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत के बाद नरेंद्र मोदी का यह पहला मुंबई दौरा था. प्रधानमंत्री ने 6,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (जीएमएलआर) परियोजना में सुरंग कार्य की आधारशिला रखी. इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत विकास हुआ है. पीएम को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला है, इसलिए मैं पीएम मोदी को बधाई देना चाहता हूं.
Source: IOCL























