महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और जयंत पाटिल को लगने वाला है बड़ा झटका! ये दो बड़े नेता होंगे BJP में शामिल
Maharashtra Politics: शिवसेना (UBT) के पूर्व MLA संजयबाबा घाटगे और शेकाप नेता पंडित पाटिल आज BJP में शामिल होंगे. इससे उद्धव ठाकरे और जयंत पाटिल दोनों के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र में एक बार फिर से बड़ा सियासी हलचल देखने को मिल रहा है. दरअसल, शिवसेना (UBT) के साथ-साथ शेतकारी कामगार पार्टी (PWP) को तगड़ा झटका लगने वाला है. इन दोनों पार्टी के बड़े नेताओं की बीजेपी में एंट्री होने जा रही है. कोल्हापुर जिले के कागल से शिवसेना (UBT) के पूर्व विधायक संजयबाबा घाटगे (Sanjay Baba Ghatge) आज (15 अप्रैल) में शामिल होंगे. मुंबई में BJP के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में उनका पार्टी में प्रवेश होगा.
संजयबाबा घाटगे विधानसभा चुनाव के बाद से ही BJP के संपर्क में थे और अब उनकी आधिकारिक एंट्री से कागल की राजनीति में नई हलचल शुरू हो सकती है. BJP में शामिल होने के बाद, कागल में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में एक बड़ी रैली और शक्ति प्रदर्शन की भी योजना है. इससे BJP के क्षेत्रीय प्रभाव को और बल मिलेगा.
PWP के पंडित पाटिल भी BJP में होंगे शामिल
सिर्फ उद्धव ठाकरे गुट ही नहीं, शेतकारी कामगार पार्टी को भी आज बड़ा झकने लगने जा रहा है. पार्टी के नेता और पूर्व विधायक पंडित पाटिल (Pandit Patil) भी आज भाजपा में शामिल होंगे. खास बात यह है कि पंडित पाटिल, शेकाप के प्रमुख और महा विकास आघाड़ी के सहयोगी नेता जयंत पाटिल के भाई हैं. यह पाटिल परिवार और पार्टी दोनों के लिए एक बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है.
दोनों नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से साफ है कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में 2024-25 की राजनीति के लिए जमीन मजबूत करने में जुटी है और विपक्षी दलों के गढ़ में सेंध लगाने की रणनीति पर काम कर रही है. महाराष्ट्र में पहले से ही सियासत पारा हाई है, ऐसे में पार्टी बदलने का ये कदम इसमें और उबाल ला सकता है.
बता दें कि हाल के दिनों में शिवसेना-यूबीटी के कई नेताओं ने दूसरे दल हाथ थामा है.
Source: IOCL






















