Maharashtra: बजट सत्र से पहले CM देवेंद्र फडणवीस करेंगे हाई-टी का आयोजन, विपक्षी दलों ने किया बहिष्कार
Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र में बजट सत्र की शुरुआत 3 मार्च से हो रही है. बजट से जनता को जहां कई उम्मीदें हैं वहीं विपक्षी दल भी इस पर नजर गड़ाए हुए हैं.

Maharashtra Budget Session 2025: महाराष्ट्र में सोमवार (3 मार्च) से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. बजट सत्र से पहले पारंपरिक हाई-टी (चाय-पार्टी) का आयोजन सत्ता पक्ष द्वारा किया जाता है. इसमें सत्ता पक्ष विपक्षी दलों का स्वागत करता है और बजट पूर्व चर्चा होती है. सीएम फडणवीस आज शाम हाई-टी का आयोजन करने वाले हैं. इस आयोजन का विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया है. यह पहली बार नहीं है जब एमवीए ने चाय-पार्टी का बहिष्कार किया है. 2024 में भी उन्होंने इसका बहिष्कार किया था.
एकनाथ शिंदे ने सीएम रहते हुए जब 2024 में बजट की पूर्व संध्या पर चाय-पार्टी आयोजित की थी तो उसमें भी एमवीए के नेता नहीं पहुंचे थे. उस वक्त उन्होंने आरक्षण को लेकर सामाजिक तनाव पैदा करने और मराठा समुदाय को गुमराह करने के आरोप लगाए थे.
इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की चल रही तैयारी
इस बार विपक्ष के पास कई मुद्दे हैं. इनमें पुणे रेप केस, बीड के सरपंच की हत्या, लाडकी बहिन योजना और किसानों की समस्या समेत विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. इसके लिए एमवीए ने आज बड़ी बैठक भी की है. पिछली बार बजट सत्र में विजय वडेट्टीवार बतौर नेता प्रतिपक्ष विपक्ष के मुद्दे रख रहे थे लेकिन आंकड़े के अभाव में इस बार नेता प्रतिपक्ष तय नहीं हो पाया है.
बजट सत्र के दौरान कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन
महाराष्ट्र में बजट सत्र की शुरुआत 3 मार्च को हो रही है और 26 मार्च को समापन होगा. इस दौरान वार्षिक बजट पेश किया जाएगा. हालांकि इससे पहले ही कांग्रेस ने बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर ली है. कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर 3 मार्च को और नगर निगम के मुद्दे पर 4 मार्च को प्रदर्शन करने वाली है. कांग्रेस का कहना है कि किसानों को उनकी कृषि उपज का गारंटी मूल्य नहीं मिल रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है.
ये भी पढ़ें - Maharashtra: बेटी के जन्म से नाखुश था पिता, 4 महीने के मासूम की कर दी हत्या, गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























