Lok Sabha Election: आज फिर होगी कांग्रेस, शरद पवार और उद्धव गुट की बैठक, लोकसभा सीट बंटवारे पर लगेगी अंतिम मुहर?
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में सीट बंटवारे को लेकर आज महाविकास अघाड़ी की एक अहम बैठक होनी है. कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, अधिकतर सीटों पर सहमती बन गई है.

MVA Seat Sharing: महाराष्ट्र में MVA के अंदर सीट बंटवारे को लेकर ज्यादातर सीटों पर आपसी सहमती बन गई है. कल एक बैठक हुई और आज एक और अहम बैठक होगी. महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों ने कहा कि वे महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से अधिकतर के बंटवारे पर समझौते पर पहुंच गए हैं और अंतिम बैठक बुधवार को होगी. शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेताओं ने यहां बैठक की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अधिकतर लोकसभा क्षेत्रों पर हमारी सहमति बन गई है. कल अंतिम बैठक होगी और समझौते को अंतिम रूप दिया जाएगा तथा एमवीए के वरिष्ठ नेता घोषणा करेंगे.’’
क्या बोले संजय राउत?
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) नेता प्रकाश आंबेडकर से उनका प्रस्ताव मांगा गया था जिस पर बुधवार को उनकी उपस्थिति में चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी 48 सीटों पर जीत के लिए चुनाव लड़ेंगे.’’ पटोले ने कहा कि लोगों को एमवीए पर भरोसा है क्योंकि केंद्र और राज्य की सरकारें बेरोजगारी और मुद्रास्फीति के मुद्दों पर ध्यान देने में विफल रही हैं.
इन सीटों पर फंसा पेंच?
MVA की 3 बैठकों में महाराष्ट्र की 39 लोकसभा सीटों के लिए चर्चा पहले ही पूरी हो चुकी थी. बाकी के 9 सीटों पर तीनों प्रमुख दलों में चर्चा हो रही है. जिन 9 सीटों पर फसा है पेंच वो है- रामटेक,हिंगोली, वर्धा, भिवंडी, जालना, शिर्डी, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई उत्तर पश्चिम और अकोला. कल हुई बैठक में वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर शामिल नहीं हुए थे, उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेजा था. हालांकि, उन्होंने कल कहा था कि अगर आज बैठक होती है वो वो इस बैठक में शामिल होंगे. क्या आज वो शामिल होंगे इसपर सभी की नजर होगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: महाराष्ट्र की बारामती सीट पर घमासान, 'पवार VS पवार' की लड़ाई में किसकी कैसी है तैयारी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















