Maharashtra Day: महाराष्ट्र दिवस पर खेड में ध्वजारोहण; क्या बोले गृह राज्यमंत्री योगेश कदम?
Maharashtra Day: महाराष्ट्र दिवस पर खेड के तहसील कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र राज्य के गृह राज्यमंत्री माननीय योगेश कदम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

Maharashtra Foundation Day: महाराष्ट्र दिवस हर साल 1 मई को मनाया जाता है. महाराष्ट्र दिवस और श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में खेड के तहसील कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र राज्य के गृह राज्यमंत्री माननीय योगेश कदम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित शासकीय अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और महाराष्ट्र की सामाजिक व प्रशासनिक प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया.
योगेश कदम ने इन मुद्दों पर की चर्चा
ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद मंत्री योगेश कदम ने खेड स्थित स्थानीय पुलिस थाने का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया.
उन्होंने विशेष रूप से साइबर सेल और स्वच्छता व्यवस्था की गहन समीक्षा की. पुलिस अधिकारियों से संवाद करते हुए उन्होंने कार्यप्रणाली, नागरिकों को मिलने वाली सुविधाएं और शिकायतों के निराकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा की.
सुधारों के लिए दिए सुझाव
साइबर अपराधों में हो रही वृद्धि के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने साइबर विभाग की कार्यक्षमता पर विशेष जोर दिया. साथ ही पुलिस थाने के परिसर की स्वच्छता और प्रबंधन को लेकर संतोष व्यक्त किया तथा कुछ सुधारों के लिए सुझाव भी दिए.
राज्यमंत्री योगेश कदम के इस दौरे से स्थानीय प्रशासन को सकारात्मक प्रोत्साहन मिला है और उन्होंने एक बार फिर नागरिकों की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.
यह भी पढ़ें: अजित पवार का पहलगाम हमले पर बड़ा बयान, 'लोगों को लगता है जवाबी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























