महाराष्ट्र के नवी मुंबई में बनेगा पहला डिटेंशन सेंटर, विदेशी नागरिकों की होगी खातिरदारी
Navi Mumbai News: महाराष्ट्र राज्य पुलिस हाउसिंग एंड वेलफेयर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने नवी मुंबई के बालेगांव में 200 लोगों की क्षमता वाला पहला डिटेंशन सेंटर बनाने के लिए टेंडर जारी किया है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र राज्य पुलिस हाउसिंग एंड वेलफेयर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विदेशी नागरिकों के लिए राज्य के पहले डिटेंशन सेंटर बनाने के लिए टेंडर जारी किया है. यह सेंटर नवी मुंबई के बालेगांव में एसआरपीएफ में बनाया जाएगा, जिसकी क्षमता 200 लोगों को हिरासत में रखने की होगी.
सूत्रों ने बताया कि प्रस्तावित इमारत ग्राउंड-प्लस-तीन मंजिला होगी और इसका कुल निर्माण क्षेत्र 10,049.74 वर्ग मीटर होगा. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 33.28 करोड़ रुपये बताई गई है.
18 महीनों के भीतर पूरा होना चाहिए प्रोजेक्ट
इस टेंडर की प्रक्रिया 20 मई से शुरू हो चुकी है और एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तिथि 13 जून तय की गई थी. सभी एप्लिकेशन 17 जून को खोली जाएंगी. टेंडर की शर्तों के अनुसार, वर्क आर्डर जारी होने की तारीख से 18 महीनों के भीतर यह प्रोजेक्ट पूरा होनी चाहिए, जिसमें मानसून काल भी शामिल है.
विभाग ने निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है
इस डिटेंशन सेंटर के प्रस्ताव को साल 2024 में तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनकी कैबिनेट ने मंजूरी दी थी. मौजूदा मुख्यमंत्री उस समय उपमुख्यमंत्री के पद पर थे. मंजूरी मिलने के बाद अब महाराष्ट्र पुलिस हाउसिंग विभाग ने निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है.
पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग रखने की होगी व्यवस्था
एक अधिकारी ने बताया कि यह सेंटर ऐसे विदेशी नागरिकों के लिए बनाया जा रहा है जो वीजा एक्सपायर होने के बावजूद भारत में रह रहे हैं या ड्रग तस्करी जैसे मामलों में संलिप्त पाए गए हैं. सूत्रों ने आगे बताया कि, विशेषकर अफ्रीकी देशों के नागरिकों को मौजूदा व्यवस्था में पर्याप्त स्थान के अभाव में हिरासत में रखना मुश्किल होता है.
कई बार ऐसे आरोपी डिपोर्टेशन की प्रक्रिया के दौरान रिहा कर दिए जाते हैं और फिर फरार हो जाते हैं. यह सेंटर ऐसी स्थितियों को रोकने में मदद करेगा. इस सेंटर में पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग रखने की व्यवस्था होगी, जबकि एडमिनिस्ट्रेशन कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर बनाया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























