मुंबई में फ्रीमैसन्स हॉल में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Maharashtra News: फोर्ट मुंबई इलाके में एक इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगने की जानकारी सामने आ रही है. यह आग दोपहर के वक्त लगी है.

Mumbai News: मुंबई के फोर्ट इलाके में फ्रीमैसन्स हॉल में आग लग गई है. घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दमकलकर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं. यह घटना शनिवार को दोपहर के वक्त हुई है. बिल्डिंग से लोगों को बाहर भागते हुए भी देखा गया है.
अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और ना ही किसे के हताहत होने की जानकारी मिली है. घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें बिल्डिंग से आग की लपटें निकल रही हैं. बिल्डिंग से लोग बैग लेकर बाहर निकलते भी दिख रहे हैं. काफी शोरशराबे की भी आवाजें आ रही हैं.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Fire broke out at Freemasons Hall in the Fort Mumbai area. Four fighting tenders are present at the spot.
— ANI (@ANI) February 15, 2025
More details awaited. pic.twitter.com/0LdtKm170N
यह आग दोपहर 2.20 बजे लगी है. स्थानीय लोगों ने इमारत की तीसरी मंजिल से आग निकलते हुए देखा और दमकल विभाग को जानकारी दी. यह बिल्डिंग स्टर्लिंग सिनेमा के सामने है. फ्रीमैसन्स हॉल मुंबई का लैंडमार्क लोकेशन है.
ये भी पढ़ें- 'मुंह पर कालिख पोतने लायक है', रणवीर इलाहाबादिया पर भड़के BJP नेता राम कदम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















