Maharashtra Exit Poll 2024 Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे आए, Chanakya, Poll Dairy के आंकड़ों ने चौंकाया
Maharashtra Election Exit Polls Result 2024 Live: महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 6 बजे तक संपन्न हो गया. पूरे राज्य में एक ही चरण में चुनाव कराए गए. जिनके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

Background
Maharashtra Exit Polls Results 2024 Live: महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान शाम 6 बजे संपन्न हो गया. पूरे राज्य में एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए गए. चुनाव परिणाम 23 नवंबर आएंगे. नतीजों से पहले सियासी पंडितों ने भविष्यवाणियां की हैं. इसके अलावा कुछ एग्जिट पोल्स भी सामने आए हैं. इन एग्जिट पोल्स में क्या है और किसकी सरकार बनती दिख रही है, ये आप यहां पढ़ सकते हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर होने के आसार हैं. दोनों ही गठबंधनों के लिए इस बार का चुनाव आर-पार की लड़ाई साबित हो सकती है. रिजल्ट आने के तीन दिन बाद ही महाराष्ट्र विधानसभा 2019 का कार्यकाल 26 नवबंर को समाप्त हो जाएगा.
इस बार के चुनाव में महाविकास आघाड़ी में तीन प्रमुख पार्टियां कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल है. जबकि महायुति में बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना (शिंदे) तीन प्रमुख दल है. राज्य में महायुति सरकार को विजय पाने के लिए कम से कम 145 सीटों पर बहुमत हासिल करना होगा. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महाविकास में कांग्रेस और महायुति में बीजेपी पार्टी सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर 2024 को एक ही फेज में चुनाव संपन्न हुए हैं.
महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे), एनसीपी (अजित पवार) प्रमुख पार्टियां शामिल है. जहां भाजपा 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वही शिंदे की शिवसेना पार्टी 81 सीटों पर और अजीत पवार की एनसीपी पार्टी महाराष्ट्र की 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वही महायुति ने छोटे दलों के लिए 4 सीटे छोड़ी है.
बात की जाए महाविकास आघाड़ी की तो 101 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही है. शरद पवार की एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर तो वही उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) 95 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा AIMIM 17 सीटों पर, बसपा 237 और वीबीएस ने 200 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है.
Maharashtra Exit Poll 2024 Live: इस सर्वे से बीजेपी की बढ़ी मुश्किल?
SAS के एग्जिट पोल में बीजेपी अलायंस को 127-135, कांग्रेस गठबंधन को 147 से 155 और अन्य को 10-13 सीटें मिल सकती हैं.
क्या कहता है Maharashtra में पोल ऑफ पोल्स का आंकड़ा? किसको कितनी सीट?
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर महा एग्जिट पोल
मैट्रिजे के पोल में
बीजेपी- 150-170
कांग्रेस- 110-130
अन्य- 8-10
चाणक्य पोल
बीजेपी - 152-160
कांग्रेस- 110-138
अन्य- 6-8
पोल डेअरी
बीजेपी- 112-186
कांग्रेस- 69-121
अन्य 12-29
PMARQ पोल
बीजेपी- 137-157
कांग्रेस- 126-146
अन्य- 2-8
महा एग्जिट पोल
बीजेपी-152
कांग्रेस-123
अन्य- 10
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























