नितेश राणे पर नाराज हुए डिप्टी CM अजित पवार को मिला इस मंत्री का साथ, बोले- 'ऐसे बयान देने से पहले...'
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने अजित पवार का समर्थन किया. साथ ही बिना लिए नितेश राणे को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे बयान देने से पहले सोचना चाहिए.

Maharashtra Politics: देवेंद्र सरकार में मंत्री नितेश राणे के हलाल मांस और मल्हार सर्टिफिकेशन को लेकर दिए बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. नितेश राणे के बयान को लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार ने नाराजगी जाहिर की. वहीं अब अजित पवार को दूसरे मंत्रियों का भी समर्थन मिल रहा है. महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने एनसीपी प्रमुख का सपोर्ट किया है.
राधाकृष्ण विखे पाटील ने कहा, "मैं अजित पवार के समर्थन में हूं. अगर कोई महापुरुष या देव देवता पर टिप्पणी करे, इसका समर्थन नहीं कर सकते हैं. जो लोग पब्लिसिटी के लिए ऐसे बयान देते हैं उन्हें बयान देने से पहले एक बार जरूर सोचना चाहिए. अजित पवार ने जो कहा बिल्कुल सही कहा."
#WATCH | Nashik | On Dy CM Ajit Pawar's statement after the Nitesh Rane controversy, Maharashtra Minister Radhakrishna Vikhe Patil yesterday said, "I agree with Ajit Pawar. No one can support any statement made on the great men of this country. Those who speak for publicity is… pic.twitter.com/p6LnSl3gdL
— ANI (@ANI) March 13, 2025
नितेश राणे ने की मल्हार सर्टिफेशन की शुरुआत
दरअसल, महाराष्ट्र के मत्स्य पालन मंत्री ने महाराष्ट्र में हलाल सर्टिफिकेट की तर्ज पर मल्हार सर्टिफिकेशन की शुरुआत की. इस पर एनसीपी के मुखिया और प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हो, महाराष्ट्र में ऐसा कतई बर्दाश्त नहीं हो सकता. महाराष्ट्र का नेतृत्व करने वाले सभी लोगों ने सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का प्रयास किया है.''
'देश से प्यार करते हैं मुस्लिम'
अजित पवार ने आगे कहा कि हमारे देश और प्रदेश में मुस्लिम समुदाय के लोग अपने देश से प्रेम करते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दोनों पक्षों के सदस्यों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी बयान से लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़े.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस

